नीरज गुप्ता / पोर्टल हेड – 8103416209
रायपुर। CG BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। रायपुर में प्रभारी कुमारी शैलेजा ने रायपुर के राजीव भवन में दोपहर 2.20 बजे घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा मौजूद है। घोषणा पत्र में किसानों और महिलाओं पर फोकस किया गया है।
अब किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी 3200 रुपये के भाव में खरीदी की जाएगी,
इस बार भी किसानों का कर्ज माफ़ होगा, ( किसानों का 9200 करोड़ की कर्जमाफी )
सभी सरकारी स्कूल- कॉलेजॉन में KG तो PG तक मुफ्त शिक्षा,
बिजली बिल हाफ के साथ 200 यूनिट बिजली माफ की जाएगी,
10 लाख तक का मुफ्त इलाज,
सभी सरकारी स्कूल बनाए जायेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल,
युवाओं को उद्योग लोन पर 50% सब्सिडी,
भूमिहीनों को मिलेंगे 10000 प्रति वर्ष,
35 किलों चावल मुफ्त मिलता रहेगा,
तेंदुपत्ता बोनस 4 हजार के जगह 6 हजार दी जाएगी,
महिला समूहों का कर्ज माफ़ किया जाएगा,
इसके साथ ही तिवरा का समर्थन मूल्य में खरीदी,
जातिगत जनगणना कराई जाएगी, 5 लाख का स्वास्य् बिमा,
6 हजार स्कूलों का उन्नयन,
तेंदु पत्ता का प्रति बोरा ₹600 और ₹400 सालाना बोनस भी,
साढ़े 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास,
लघु वनोंपज की MSP पर मिलेंगे अतिरिक्त ₹10 प्रति किलो,
परिवहन व्यववसायी के होंगे कर और कर्ज माफ,
700 रीपा का होगा निर्माण, स्व सहायता समूह का भी होगा कर्ज माफ,
अंत्योष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध सहित कई घोषणाएं की गई।