रायपुर। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में 7 नवंबर तो दूसरे में 17 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में लगातार प्रचार प्रचारकों का दौरा जारी है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोण्डागांव जिले के केशकाल पहुंची हुई है. जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता के घर चाय बनाई और उनसे चर्चा की। जिसका वीडियो सामने आने के बाद राजधानी रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम भूपेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनके पास कोई और काम नहीं रह गया है.
सीएम ने तंज कसते हुए स्मृति से पूछा कि जिस सिलेंडर पर वो चाय बना रहीं है वो 1200 वाला गैस सिलेंडर है या 400 वाला..? पहले 400 था तो बड़ा महंगा था, अभी 900 वाले में बना रहे या 1200 वाले में.
गौरतलब है कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तब LPG सिलेंडर का दाम 400 रूपये से भी कम था. उस वक्त स्मृति ईरानी सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठ गई थीं, और उन्होंने दावा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो महंगाई कम होगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिलेंडर के दाम 1,000 रूपये से भी ऊपर चला गया।