गरियाबंद..भूपेश है तो भरोसा है के नारों के साथ गुंजा तिरंगा चौक आज कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया जिसके चलते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज शाम गरियाबंद के तिरंगा चौक में जमकर आतिशबाजी करते हुए भूपेश है तो भरोसा का नारे लगाये।घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेसी बेहद उत्साहित नज़र आए और उन्होंने बतलाया कर्ज माफी से लेकर स्कूल कॉलेज की फ्री एजुकेशन सहित योजनाओं की घोषणा की है। कांग्रेस के घोषणा पत्र को पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने घोषित किया
कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता के सपनो और जन आकांक्षाओं को पूरा करेगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास, किसानों के तरक्की और उन्हें समृद्ध बनाने में यह मिल का पत्थर साबित होगा।विशेषकर किसानों के जीवन को आत्मनिर्भर बनाने और उनके घर खुशियाली लाने अनेक बिंदु तय किए गए है। किसानों को 3200 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य,
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। जिसे भरोसे का घोषणा पत्र कहा है। बीजेपी की योजनाओं को काउंटर करने के लिए कांग्रेस ने कई योजनाओं में दांव चला है। इन सबमें खास कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सरकार की वापसी पर जातिगत जनगणना कराने की बात कही।
ये है छत्तीसगढ़ कांग्रेस घोषणापत्र
अब किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी 3200 रुपये के भाव में खरीदी की जाएगी,
इस बार भी किसानों का कर्ज माफ़ होगा, ( किसानों का 9200 करोड़ की कर्जमाफी )
सभी सरकारी स्कूल- कॉलेजॉन में KG तो PG तक मुफ्त शिक्षा,
बिजली बिल हाफ के साथ 200 यूनिट बिजली माफ की जाएगी,
10 लाख तक का मुफ्त इलाज,
सभी सरकारी स्कूल बनाए जायेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल,
युवाओं को उद्योग लोन पर 50% सब्सिडी,
भूमिहीनों को मिलेंगे 10000 प्रति वर्ष,
35 किलों चावल मुफ्त मिलता रहेगा,
तेंदुपत्ता बोनस 4 हजार के जगह 6 हजार दी जाएगी,
महिला समूहों का कर्ज माफ़ किया जाएगा,
इसके साथ ही तिवरा का समर्थन मूल्य में खरीदी,
जातिगत जनगणना कराई जाएगी, 5 लाख का स्वास्य् बिमा,
6 हजार स्कूलों का उन्नयन,
तेंदु पत्ता का प्रति बोरा ₹600 और ₹400 सालाना बोनस भी,
साढ़े 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास,
लघु वनोंपज की MSP पर मिलेंगे अतिरिक्त ₹10 प्रति किलो,
परिवहन व्यववसायी के होंगे कर और कर्ज माफ,
700 रीपा का होगा निर्माण, स्व सहायता समूह का भी होगा कर्ज माफ,
अंत्योष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध सहित कई घोषणाएं की गई।