‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मशहूर यूट्यूबर पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगा था।
शुक्रवार को रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति करने के आरोप में यूट्यूबर के खिलाफ नोएडा में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एफआईआर में एल्विश और पांच अन्य को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि ये सभी जहर की आपूर्ति करने के लिए मोटी रकम वसूलते थे। एक समाचार एजेंसी ने बताया कि नोएडा में की गई छापेमारी में नौ सांपों को भी बचाया गया।
मानहानि का केस आएगा भाई, ऐसे नहीं छोड़ने वाला मैं- एल्विश
एल्विश यादव ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि मेनका गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों से उनकी छवि खराब हुई है और उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा। बिग बॉस लाइव अपडेट्स एक्स हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में एल्विश ने कहा, ‘मुझ पर इल्जाम लगा दिया, मेनका गांधी जी ने मुझे सांपों के सप्लायर का हेड बना दिया। एक मानहानि का केस आएगा भाई, ऐसे नहीं छोड़ने वाला मैं।’