वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह महामुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप में लगातार सात जीत हासिल कर चुकी टीम इंडिया अपनी सबसे बड़ी चुनौती का सामना करेगी। भारत भले ही सेमीफाइनल में पहुंच गया हो लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत उसके आत्मविश्वास के लिए काफी अहम है। वहीं, साउथ अफ्रीका भी जीत के साथ आगे बढ़ना चाहेगा।
स्ट्राइक रेट वालों के सामने स्ट्राइक बोलर्स
इस वर्ल्ड कप में भारतीय पेस तिकड़ी ने टीम की हर चुनौती को आसान बना दिया है। उधर, साउथ अफ्रीका के चार बिग-हिटर्स ने ‘सूनामी स्ट्राइक रेट’ से बैटिंग करते हुए टीम को बार-बार 300 या 400 रन के पार पहुंचाया है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी इस वर्ल्ड कप में 38 विकेट निकाल चुकी है। बोलिंग ऐवरेज में शमी (6.71) और बुमरा (14.60) पहले और दूसरे नंबर पर हैं। स्ट्राइक रेट के मामले में शमी के आसपास कोई बोलर नहीं है। वह औसतन अपनी हर 10वीं (9.42) गेंद पर विकेट निकाल रहे हैं।
पिच और मौसम
कोलकाता में पिछले दो दिनों से कई बार बूंदा-बांदी हुई है। ईडन की पिच और ग्राउंड को ज्यादातर समय कवर्स के अंदर रखा गया है। मैच के दौरान बारिश का पूर्वानुमान तो नहीं, लेकिन दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे। उमस बहुत होगी। पिच पर नमी रहने की संभावना है और ऐसे में ‘स्पंजी बाउंस’ होने की उम्मीद है, जिससे गेंद बैट पर तेजी से नहीं आएगी। शॉट्स खेलने में परेशानी हो सकती है। ऐसे संकेत हैं कि पिच वही इस्तेमाल होगी जिस पर बांग्लादेश और पाकिस्तान का मैच खेला गया था।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11
World cup 2023 LIVE Updates: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, तबरेज शम्सी/गेराल्ड कोएट्जी.
टीम इंडिया किस प्लेइंग के साथ उतर सकती है? रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.