ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) मंगलागिरि ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में सीनियर रेजिडेंट/ सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के खाली पद पर भर्ती की जाएगी।
read more : Bank Jobs 2023: बैंक में नौकरी की तलाश है तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, पढ़ें डिटेल्स
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस मंगलागिरि में कुल 49 पद भरे जाएंगे. जिनमें सीनियर रेजिडेंट/ सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के पद शामिल हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र में पदानुसार एमडी/ डीएनबी/ ईएनटी/ डीएम/ डीएनबी/ एमएस आदि पास होना चाहिए
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन(selection )
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू का आयोजन 16 नवंबर 2023 को सुबह 8:30 बजे शुरू होगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को इस भर्ती अभियान के लिए एक 1500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एक हजार रुपये का शुल्क अदा करना होगा.