दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों वायु प्रदूषण का स्तर काफी तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। पिछले सात दिनों में यहां की वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) में तेजी से गिरावट आई है। शनिवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का एक्यूआई ‘बहुत खराब स्तर’ में 400 के पार दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार का दिन इस सीजन में सबसे ज्यादा प्रदूषण वाला रहा। इस दिन एक्यूआई 300 के पार यानी ”बहुत खराब” श्रेणी में पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद से प्रदूषण स्तर में हल्का सुधार हुआ। दिनभर खिली धूप के चलते प्रदूषक कणों के बिखराव में थोड़ी तेजी आई थी, लेकिन बुधवार को एक बार फिर दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा।
स्वास्थ्य समस्याओं का गंभीर जोखिम बना हुआ है
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, दिल्ली पिछले कई वर्षों से दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक बनी हुई है, जिसका मतलब है कि लगभग 33 मिलियन लोग (3.3 करोड़) लोगों में वायु प्रदूषण के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं का गंभीर जोखिम बना हुआ है। शिकागो विश्वविद्यालय के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट द्वारा संकलित इस वर्ष के वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक के अनुसार, दिल्ली के लोग जिस खराब गुणवत्ता वाली हवा में सांस लेते हैं, उसके कारण उनका जीवन करीब 11.9 वर्ष कम हो सकता है। साल-दर साल ये खतरा बढ़ता ही जा रहा है।