इन्हें भी पढ़ें : CG Assembly Elections 2023 : चुनाव से पहले आरंग विधानसभा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल, BJP प्रत्याशी खुशवंत गुरु ने दिलाई सदस्यता
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में होम वोटिंग के माध्यम से 416 चिन्हांकित 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 111, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से 141, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से 95 एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 69 चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की है।
इसी तरह निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र से विशेष संवाहक द्वारा अब तक 3564 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। जिसमें डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 852, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से 963, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से 906 एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 843 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। सेवा मतदाताओं से डाक द्वारा प्राप्त डाक मतपत्रों की संख्या 8 है। होम वोटिंग तथा सेवा मतदाताओं एवं निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं से अब तक कुल 3988 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। जिसमें डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 964, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से 1105, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से 1004 एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 915 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है।