नीरज गुप्ता / ग्रैंड न्यूज़ पोर्टल हेड – 8103416209
रायपुर। CG BIG NEWS : महादेव बेटिंग ऐप (mahadev betting app) केस छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) का नाम घसीटे जाने पर सीएम बघेल ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि पहले ही कह चुका हूं कि भाजपा अपने हार के कारण ईडी को सामने करती है, ईडी प्रमुख भूमिका निभा रही है और उसमें जिस व्यक्ति का मैसेज आया वह पकड़ा गया। पकड़ा गया तो पता चला भाजपा के करीबी है, जो गाड़ी है जो भाजपा नेता के हैं, बिलासपुर के हैं कोरबा के हैं। भाजपा का विंग है ईडी, दूसरी बात अभी तक सौरभ चंद्राकर और रवि को मुख्य खिलाड़ी मान रहे थे, ये नया आदमी आया है जिसका पहले मेल आता है फिर मैसेज आता है। उन्होंने आगे कहा कि 17 तारीख तक कुछ ना कुछ आता रहेगा, जब तक मतदान न हो जाए। इन्वेस्टिगेशन करो अरेस्ट करो किसने मना किया है। आरोप लगाना है तो मैं भी आरोप लगा देता हूं। बीजेपी और ईडी मिलकर महादेव ऐप को बचा रहे है, मेरा आरोप है।
सीएम बघेल ने आगे कहा कि पहले भी कहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह का क्या संबंध है जो कार्यवाही नहीं कर रहे। 2 साल से इसकी जांच चल रही है, महादेव एप्प को बंद किया जाए इनकी मनसा बंद करने की नहीं है। मिलकर सट्टा खिलाता है, इन पर कार्रवाई करना चाहिए और पूरे देश में सभी ग्रुप को बंद करना चाहिए, यह टेलीग्राम चैनल से भी संचालित होता है जो अभी भी चल रहा है, जब तक ऑनलाइन बैटिंग बंद नहीं होगा कुछ भी नहीं होने वाला है। ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले पूरे देश भर में लाखों खाते हैं जिसमें बड़ी लेनदेन होता है। केंद्र सरकार को सभी खातों की पहचान कर बंद करें तभी ऑनलाइन सट्टा पर नियंत्रण पाया जा सकता है, हमने तीन चार हजार फर्जी अकाउंट बंद कराया, बीजेपी को अपने आका के लिए छत्तीसगढ़ का खदान चाहिए इसलिए लगे हैं। षड्यंत्रकारी पिछले समय 15 सीट में सिमटे थे, इस समय तो उससे भी कम में सिमटे जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री के बयान पर कहां
400 लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं लैपटॉप जबत कर चुके हैं ,लुक आउट सर्कुलर भी जारी करें हैं। निर्वाचन आयोग को बताना चाहिए क्या मीटिंग हुई थी ईडी की आईटी के साथ, अभी तक संज्ञान क्यों नहीं ली इतनी बड़ी बात जब सारी मीडिया में आ चुके तो निर्वाचन आयोग को स्वयं संज्ञान लेना चाहिए। किसी की छवि खराब करने का प्रयास हुआ है, उसमें कार्रवाई होनी चाहिए, स्पष्ट निर्देश निर्वाचन का नियमावली है, जिसका खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। निर्वाचन आयोग को देखना चाहिए।
चुनाव से एक दिन पहले एप्प बंद करने को लेकर कहा
यहां बंद नहीं हुआ है एपीके है वह चल ही रहा है उनको कब बंद करेंगे, वीडियो बीजेपी ने जारी किया है प्रेस नोट ईडी ने जारी किया है, कितना बढ़िया संबंध है, पहले ईडी कार्रवाई करता था प्रेस रोड रमन सिंह जारी करता था। यह तो वीडियो और भाजपा की मिली भगत है स्पष्ट हो गया है।
चेहराधुमिल करने की बात पर कहां
इससे कोई फर्क नही पड़ता छत्तीसगढ़ की जनता पहले जान चुकी है ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है, भाजपा का इससे और नुकसान होगा। असम के मुख्यमंत्री ने कहा नक्सलवाद और कांग्रेस के बीच इलू इलू है इस पर कहा, हमने देख लिया है नक्सली और भाजपा की क्या संबंध है, झीरम घाटी में देख लिया। पहले वह बताए उनकी पत्नी भारत सरकार को एप्लीकेशन दिया था क्या जो भारत सरकार से राशि मिली थी अभी तक जवाब नही दिया।