मोहम्मद नासिर. बिलासपुर : CG NEWS : छत्तीसगढ एवं मध्यप्रदेश राज्य के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर बिलासपुर रेलवे मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों प्लेटफार्मो के साथ ट्रेंनो और पार्सल ऑफिस में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने 7 लाख 93000 कैश और 24 लाख 95हजार 297 रूपये के सोने -चॉंदी जब्त किये है।
इन्हें भी पढ़ें : Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में वोटरों को रिझाने बंट रही है साड़ी, उड़नदस्ता टीम ने जब्त किये 169 नग साड़ियां
विगत दो दिनों में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिलासपुर स्टेशन में चेकिंग के दौरान आरपीएफ सीआईबी द्वारा पार्सल से 13 लाख रूपये की चुनाव प्रचार सामाग्री जब्त की गई है।
CG NEWS मिली जानकारी के अनुसार, गॉंजा के अवैध परिवहन के 20 मामलों में लगभग 182 किलो मादक पदार्थ, शराब के 15 मामलों में 1लाख 73020 रुपये की शराब व 12 लाख 93000 नगदी और 28 लाख 20297 रुपये का सोना और चॉंदी कुल एक करोड़ रूपये से अधिक का मशरूका जब्त किया है।