तिल्दा नेवरा। CG NEWS : महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा के ऍम डी मनोज अग्रवाल ने गांव में अंधेरा दूर करने के लिए बड़ी पहल करते हुए ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच राजकुमार यदु भारी मात्रा में एल इ डी स्ट्रीट लाइट भेंट में दी है, जिससे गांव के लोगों को रात के वक्त होने वाले अंधेरे की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
दरअसल ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच राजकुमार यदु ने महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा के ऍम डी मनोज अग्रवाल को चर्चा के दौरान बताया था कि ग्राम पंचायत सांकरा में स्ट्रीट लाइट नहीं है। सड़कों पर अंधेरा होने से बच्चे भी परेशान हैं, वो भी अपने घरों के सामने अंधेरा होने के कारण न तो खेल पा रहे हैं और न ही पढ़ाई कर पा रहे है। जिनका छोटा घर है और लोग ज्यादा हैं, उन्हें ज्यादा समस्या हो रही है। गाँवों में ज्यादातर लोग बाहर सोना पसंद करते हैं, लेकिन बरसाती कीड़ों जानवरों व अंधेरे के कारण उन्हे अंदर सोना पड़ रहा है। और शाम होते ही गांव की गलियों में अंधेरा छा जाता है।ऐसे में रात होते ही गलियों में अंधेरा छा जाता है। साथ ही जहरीले जीव जंतुओं का खतरा है। वहीं चोरी की वरदातों की आशंका रहती है। जिस पर महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा के ऍम डी मनोज अग्रवाल ने दस सेट की एल इ डी स्ट्रीट लाइट ग्राम पंचायत सांकरा को दिया, इस समय सरपंच राजकुमार यदु ,पंचगण कृपाराम बघेल,ललित निषाद,लक्ष्मीनारायण बंजारा,सेवा यादव , वेदराम ध्रुव, महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा के आर तिवारी , बी श्रीनिवास राव एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।