धमतरी : CG NEWS : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में प्रदेश का दौरा कर रही है, इसी कड़ी में स्मृति ईरानी धमतरी पहुंची जहां भाजपा प्रत्याशी रंजन साहू के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : जशपुर में जेपी नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा, छत्तीसगढ़ में लूट-धोखा चरम पर है
स्मृति ईरानी ने अपने चुनावी भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री लगातार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए फंड भेजत रहे, मगर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों को सुविधा देने के बजाय कर्ज माफी के बदले में प्रदेश की जनता के सिर पर कर्ज लादते रहे, 66 फ़ीसदी कर्ज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा दिया गया प्रदेश वासियों को एक ना चाहने वाला तोहफा था। आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कर्ज में डूब चुका है वही मुख्यमंत्री लगातार कर्ज लेकर लोगों को कर्जदार बना रहे हैं।
स्मृति ईरानी कहा कि, जहां देश के प्रधानमंत्री ने गारंटी दी है कि अगर प्रदेश में कमल खिला तो 18 लाख प्रधानमंत्री आवास होंगे साथ ही साथ 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी होगी, वही तेंदूपत्ता के समर्थन मूल्य भी होंगे, बोनस के अतिरिक्त प्रदेश में अगर कमल खिला तो मोदी की गारंटी होगी आपको तत्काल प्रभाव से सारी सुविधाएं मिलेगी। इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने रोड शो भी किया और लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।