मध्यप्रदेश। MP NEWS : छिन्दवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा जिला कृषि प्रधान है, हमारी आर्थिक गतिविधियां कृषि से होने वाली आय पर निर्भर करती है पर इस ओर भाजपा सरकार ने कोई ध्यान ही नहीं दिया। अठारह वर्षों से भाजपा ने किसान को केवल एक ही सपना दिखाया कि उनकी आय दोगुनी होगी, आय तो दोगुनी नहीं हुई किसानों की हाय अवश्य दोगुनी हो गई है। उक्त उदगार आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लहगडुआ में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य कृषि क्षेत्र को मजबूत करना है और इस दिशा में हम आगे भी बढ़ रहे थे। पंद्रह माह की कांग्रेस सरकार में प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। छिन्दवाड़ा जिले के 75 हजार किसानों को कर्जमुक्त किया गया और आगे भी कर्जमाफी की योजना सतत जारी रहती, परन्तु भाजपा ने षड्यंत्र कर सरकार गिरा दी। अगर मैं सौदा करता तो सरकार बच जाती, किन्तु सौदेबाजी से हमारे छिन्दवाड़ा जिले का नाम बदनाम होता और मैं यह नहीं चाहता था। पूर्व सीएम नाथ ने सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा अगर किसान हितैषी है तो उन्होंने ऋण माफी योजना को प्रारंभ क्यों नहीं रहने दिया।
कमलनाथ ने अपने उदबोधन में उपस्थित अपार जन समुदाय से कहा कि अब वक्त आ चुका है कि आप सभी को प्रदेश और जिले का भविष्य बदलना है। मैंने छिन्दवाड़ा के लिये क्या और कितना किया है यह आप लोगों को बताने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हर बात के गवाह आप स्वयं है। आप सभी के कांधों पर 17 नवम्बर तक की जिम्मेदारी सौंप रहा हूं, आगे की जिम्मेदारी मैं उठाऊंगा। आप सभी को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध मुक्त प्रदेश देने का संकल्प लिया है जिसे पूरा करूंगा।