नीरज गुप्ता / पोर्टल हेड – 8103416209
रायपुर। CG Assembly Elections 2023 : छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक मतदान के आकड़े सामने आ गए है। प्रदेश में पहले चरण पर कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुए है। सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर 79.10 प्रतिशत मतदान हुए है, वहीं सबसे कम बीजापुर में 40.98 प्रतिशत मतदान हुए है।
अंतागढ़ – 70.72 प्रतिशत
बस्तर – 71.39 प्रतिशत
भानुप्रतापपुर – 79.10प्रतिशत
बीजापुर – 40.98 प्रतिशत
चित्रकोट – 70.36 प्रतिशत
दंतेवाड़ा – 62.55 प्रतिशत
डोंगरगांव – 76.80 प्रतिशत
डोंगरगढ़ – 77.40 प्रतिशत
जगदलपुर – 75.00प्रतिशत
कांकेर – 76.13 प्रतिशत
कवर्धा – 72.89 प्रतिशत
केशकाल – 74.49 प्रतिशत
खैरागढ़ – 76.31 प्रतिशत
खुज्जी – 72.01 प्रतिशत
कोंडागांव – 76.29 प्रतिशत
कोंटा – 50.12 प्रतिशत
मोहला-मानपुर – 76.00 प्रतिशत
नारायणपुर – 63.88 प्रतिशत
राजनांदगांव – 74.00 प्रतिशत
पंडरिया – 71.06 प्रतिशत
रायपुर 2018 में 18 सीटों पर 76.28 फीसदी हुआ था मतदान
मोहला-मानपुर में 80 फीसदी
अंतागढ़ में 74.45 प्रतिशत
भानुप्रतापपुर में 76.77 प्रतिशत
कांकेर में 78.54 प्रतिशत
केशकाल में 81.32 प्रतिशत
कोण्डागांव में 82.84 प्रतिशत
नारायणपुर में 74.40 प्रतिशत
दंतेवाड़ा में 60.62 प्रतिशत
बीजापुर में 47.35 प्रतिशत
कोण्टा में 55.30 प्रतिशत
खैरागढ़ में 84.31 प्रतिशत
डोंगरगढ़ में 82.53 प्रतिशत
राजनांदगांव में 78.66 प्रतिशत
डोंगरगांव में 85.15 प्रतिशत
खुज्जी में 84.48 प्रतिशत
बस्तर में 83.51 प्रतिशत
जगदलपुर में 78.24 प्रतिशत
चित्रकोट में 80.31 प्रतिशत