नीरज गुप्ता / पोर्टल हेड – 8103416209
रायपुर। CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान जारी है, वहीं इसी बीच भाजपा – कांग्रेस की बयानबाजी जारी है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने 14 सीट जीतने का दावा किया है। जिसपर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फेंकना है तो ज्यादा फेक लेते हैं। उनकी खुद की सीट नहीं बच रही है। पिछले समय हम 17 सीट जीते थे, इस समय उससे भी ज्यादा जीतेंगे। शांतिपूर्वक मतदान हो रहे हैं। हमने ऋण माफी किया है, फिर से घोषणा किया है। 3200 रुपए धान और 200 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा से लोग प्रभावित हैं, इसीलिए मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा।
डॉ रमन सिंह अपनी खुद की सीट हार रहे हैं.
पिछली बार हमें 20 में से 17 सीट मिली थी, इस बार उससे भी अधिक सीट मिलेंगी. #फिर_आ_रही_है_कांग्रेस pic.twitter.com/imxpruIEWb
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 7, 2023
सीएम बघेल ने कहा, फर्स्ट टाइम वोटर भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे। हमारी सीट 18 या 19, धोखे से बीजेपी की एकात सीट आ सकती है। 15 साल मौका मिला था। आदिवासियों की जमीन छीनकर उद्योगपतियों को दे दिया। आदिवासियों को नक्सलाइट बताकर जेल के अंदर ठूस दिया, एनकाउंटर कर मार दिए। यह बात आदिवासी भूले नहीं हैं। हमारे कार्यकाल में आदिवासी निश्चिंत होकर घूम रहे हैं। नक्सली सिमट गए हैं। इनके राज में नक्सलियों का राज था. अब बस्तर भी शांति की ओर लौट रहा है।
भाजपा राज में नक्सलियों का राज था
आज बस्तर शांति की ओर लौट रहा है.
आदिवासी भूले नहीं हैं:
1. कैसे उनकी एक लाख एकड़ से अधिक जमीन छीनकर भाजपा ने उद्योगपतियों को दे दी थी
2. कैसे आदिवासियों को नक्सली बताकर फर्जी एनकाउंटर किए गए #फिर_आ_रही_है_कांग्रेस pic.twitter.com/tM9uIJwnMm
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 7, 2023
नक्सली हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कहा, पहले ज्यादा हमले होते थे, अभी कम हुआ है यह भी नहीं होना चाहिए। छूट मूट घटना से मतदान में फर्क नहीं पड़ेगा। अंदरूनी की इलाकों में पहली बार मतदान केंद्र बनने को लेकर सीएम ने कहा, निर्वाचन आयोग में अंदरूनी क्षेत्र में मतदान केंद्र बनाया है। यह सबसे बड़ा प्रमाण है कि हमने बस्तर में शांति बहाली की।
उद्धव ठाकरे के बीजेपी पर तंज को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, जो भजापा में शामिल होते, मोदी वाशिंग पाउडर से धुलने के बाद सब दाग साफ हो जाते हैं। रमन सिंह के भूपेश बघेल पर इस्तीफा की मांग पर सीएम ने कहा, जो पैसे के साथ पकड़ाया है उसका रमन सिंह के साथ फोटो है। जो गाड़ी है वह भाजपा नेता के हैं।
डॉ रमन के साथ जो 2 अधिकारी रहते थे, वे ऐसी ही पटकथाएँ लिखते थे.
ये जो फुसफुसिया बम लेकर आए हैं उस पर कोई भरोसा नहीं कर रहा, उस वीडियो को जो देख रहा है वो हंस रहा है.
17 तारीख तक अभी मज़ा लीजिए. pic.twitter.com/mlg4NFcqpk
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 7, 2023
कहीं यह पैसा रमन सिंह का तो नहीं – सीएम बघेल
सीएम ने कहा, परसों तक कोई नहीं जानता था शुभम को, वह अचानक महादेव का मालिक बन गया। उसके पहले ईडी उसे अधिकारी बता रहे थे। ऐसा मालिक है जो अपने नौकर की शादी में ढाई सौ करोड़ रुपए खर्च करते हैं। रमन सिंह के कार्यकाल में दो अधिकारी थे वह ऐसे ही स्टोरी बनाते थे। यह पूरा प्लांटेड है। बीजेपी हार मान चुकी है, आखिरी दांव है। कहीं रमन सिंह का ही पैसा तो नहीं है। जिसके पास इतना पैसा होता है वह कोटे का चावल नहीं खाता। ऐसा तो नहीं की रमन सिंह का पैसा है। जांच करना चाहिए. ईडी ने अभी तक जांच क्यों नहीं कि वह पैसा किसका है।
ED ने अभी तक उस गाड़ी की जाँच क्यों नहीं की जिससे रुपया बरामद हुआ, वो गाड़ी किसकी है?
कहीं पकड़ा गया पैसा रमन सिंह का तो नहीं है? pic.twitter.com/ltHzIooRmR
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 7, 2023
ईडी के छापे पर भूपेश बघेल ने कहा
बिलासपुर में फिर छापा मारे हैं। ये ED-IT वाले 17 तारीख के बाद थोड़ा ब्रेक लेंगे, अपने बच्चों के साथ छुट्टियाँ बिताएँगे. फिर लोकसभा से पहले ये फिर ट्रिप प्लान करेंगे।
ये ED-IT वाले 17 तारीख के बाद थोड़ा ब्रेक लेंगे, अपने बच्चों के साथ छुट्टियाँ बिताएँगे.
फिर लोकसभा से पहले ये फिर ट्रिप प्लान करेंगे। pic.twitter.com/bYEAEqHqoC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 7, 2023