नारायणपुर। CG ELECTION 2023 : छत्तीसगढ़ में पहले चरण पर 20 सीटों पर मतदान मतदान संपन्न हो गए है। हर बार के चुनाव की तरह इसबार भी चुनाव में अनोखा नजारा देखने को मिला, दरअसल नारायणपुर निवासी फैजल फारुकी शेरवानी पहनकर शादी के सेहरा में माता-पिता के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही उन्होंने मतदान के प्रति जागरूकता का सन्देश देते हुए कहा कि “सबसे पहले मतदान, फिर दूसरा काम”।
जब नारायणपुर के बालक प्राथमिक शाला में शादी के जोड़े में वोट देने पहुंचे दूल्हे को मतदाताओं ने देखा तो वे सभी आश्चर्चकित रह गया। दूल्हा अपने माता-पिता के साथ मतदान करने पंहुचा था, जिसके साथ लोग सेल्फी लेते नजर आए। इस दौरान मीडिया से चर्चा में दूल्हे फैजल फारूकी ने कहा कि लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि आप सही नेता चुने. इसके साथ उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार से तीन बातों पर उम्मीद रखता हूं। पहला रोजगार, दूसरा शिक्षा और तीसरा स्वास्थ्य है. इसके अलावा नारायणपुर की स्थिति को देखते हुए परिवहन की समस्या को दूर करे।