नई दिल्ली: Elvish Yadav Arrested : बिग बॉस फेम और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने नोटिस है। गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव को रिमांड पर लेने के बाद एल्विश यादव से सांप के जहर सप्लाई मामले में पूछताछ होगी। गौरतलब है कि एल्विश पर सांपों की तस्करी और जहर बेचने के आरोप लग रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें : Elvish Yadav News:जहरीले सांपों की तस्करी का आरोप,एल्विश बोले ‘ऐसे ही नहीं छोड़ूंगा, मेनका गांधी पर करूंगा मानहानि का केस’
जानकारी के अनुसार, राहुल और एल्विश को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ संभव है। नोएडा पुलिस को दिल्ली और राजस्थान में हुई कुछ पार्टियों के सबूत मिले हैं। जिन जगहों पर ये पार्टियां हुईं, उनकी सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच करेगी।
Elvish Yadav Arrested पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पांचों आरोपियों के पास से जो सांप का जहर मिला है, उसकी जांच की जा रही है। अगर इन सांपों के जहर का इस्तेमाल पार्टियों में हुआ है तो वो किसी केमिकल के साथ मिले हो सकते हैं।
Elvish Yadav Arrested नोएडा पुलिस ये भी पता लगा रही है कि क्या इन पार्टियों में ड्रग्स के तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल हुआ था। राहुल इससे पहले भी कई पार्टियों में सांपों के जहर को लेकर गया था। ऐसे में नोएडा पुलिस फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन पार्टियों का ऑर्गनाइजर कौन था और इनमें कौन-कौन से लोग शामिल हुए थे।