स्ट्राग रूम में मतदान सामग्री को किया गया सीलिंग
जगदलपुर : प्रेक्षक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया सीलिंग
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत बस्तर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान सम्पन्न होने के पश्चात इव्हीएम,
बैलेट यूनिट और व्हीव्हीपेट सहित अन्य मतदान सामग्रियों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और तीनों प्रेक्षक सुब्रत गुप्ता,
आरएच ठाकरे, सुदेश कुमार मोखटा और जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. की उपस्थिति में शासकीय आदर्श महाविद्यालय में स्थित स्ट्रांग रूम में सीलिंग की कार्यवाही की गई।
मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने के उपरांत सभी मतदान दल रात्रि 12 बजे तक वापस जगदलपुर पहुंच गए थे, मतदान सामग्री जमा करने की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही।
विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर की मतदान सामग्री को प्रातः नारायणपुर जिले के लिए रवाना किया गया।
इसी प्रकार सुकमा जिले से जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के मत पेटियां प्राप्त होने पर मौका मिलान कर सीलिंग की कार्यवाही को किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल,
तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी नंद कुमार चैबे, ओम प्रकाश वर्मा, भरत कौशिक, वरिष्ठ कौषालय अधिकारी संजय सोनवानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।