नीरज गुप्ता / ग्रैंड न्यूज़ पोर्टल हेड – 8103416209
रायपुर। CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान संपन्न हो गए है। वहीं 17 नवम्बर को शेष 70 सीटों पर मतदान होने है, सभी राजनितिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए है, वहीँ बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari, Deputy Leader of Opposition in Rajya Sabha) ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि प्रथम चरण की 20 सीटों में सभी सीटों में कांग्रेस जीत के करीब है। जो दूसरे को फंसाने निकले थे, उनकी सीट फंसी हुई है। पूर्व सीएम रमन सिंह की भी सीट फंस गई है।
पीएम मोदी ये नहीं बोलते कि हमने छत्तीसगढ़ के लिए ये किया इसलिए वोट दो, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ ने अन्याय किया है। रमन सिंह भी नहीं कहते कि उन्होंने 15 साल में क्या किया? आरोपों को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा, हमने जो बीजेपी पर जो आरोप लगाया, उसका दस्तावेज दिया। पनामा घोटाला, राशन कार्ड घोटाला, नकली दवा का हमने दस्तावेज भी दिया। महादेव ऐप के खिलाफ सबसे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की। छत्तीसगढ़ पुलिस ने 2022 में गूगल कारपोरेशन को पत्र लिखा है कि महादेव ऐप के एप्लीकेशन को बंद किया जाए, जबकि नमो ऐप नाम से दर्जनों ऑनलाइन गेमिंग ऐप चल रहा। ईडी उसकी जांच कब करेगी, जिसके गाड़ी में नोट पकड़ा गया, बीजेपी के नेता बृजमोहन अग्रवाल, जो अमर अग्रवाल का भाई है, उनकी गाड़ी है। बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के साथ आरोपियों का फोटो है, 500 करोड़ रुपए लेकर आने वाला बीजेपी का नेता है। बीजेपी का वकील कहता है, दुबई से पैसा आया है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर किसका पहरा है, केंद्र में किसकी सरकार है? ईमेल करने वाला बीजेपी नेता को करता है। वीडियो जारी करने वाला बीजेपी का नेता है।
कांग्रेस ने ईडी से इन सभी तथ्यों की जांच की मांग की है, इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि ऑनलाइन जुआ-सट्टा पर टैक्स लगाकर केंद्र ने लीगल कर दिए है। केंद्र सरकार ऑनलाइन सटोरियों से कमीशन ले रहें है।