अंबिकापुर। Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के संपन्न होने के बाद दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। सभी राजीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतर गए हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बुधवार को राहुल गांधी पहुंचे, अंबिकापुर के कतकालो स्टेडियम ग्राउंड में उन्होंने आमसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि पिछली बार सरगुजा की 14 सीटें मिली। कांग्रेस की सरकार ने 5 साल में काफी काम किया। हर वर्ग के लिए कांग्रेस ने काम किया है।
राहुल गांधी बोले, ‘पिछले चुनाव में हमने 2-3 वादे किए थे. सबसे बड़ा काम किसानों के कर्ज माफी का हमने किया. यह कोई छोटी बात नहीं थी. तब बीजेपी के नेताओं ने कहा था. कोई यह नहीं कह सकता कि किसानों का कर्ज माफी नहीं हुआ. कोई नहीं कह सकता है कि धान की कीमत उनको नहीं मिली. जो हम कहते हैं, वो कर के दिखाते हैं. हमारा आपको पुराना रिश्ता है. आप इंदिरा गांधी को याद करते हो, जवाहर लाल नेहरू को याद करते हो, तो मेरा आपसे पुरा रिश्ता है. पीएम यहां आए. तब आपसे 15 लाख रुपये देने का वादा किया था. उन्होंने कहा था नोटबंदी से कालाधन मिट जाएगा, ऐसा हुआ नहीं. आप जानते हो सच और झूठ कौन बोलता है।
बीजेपी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा, ‘हमने कहा है 3200 रुपये धान का मूल्य किसानों को मिलेगा. जो हम कर सकेंगे, कर के दिखा देंगे. आपको कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पिछली बार की तरह इस बार फिर किसानों का कर्ज माफ होगा. बीजेपी आदिवासियों को वनवासी कहते हैं. दोनों शब्दों में काफी फर्क होता है. आदिवासी शब्द के अंदर आपका हक, जल जंगल जमीन का हक छिपा हुआ है.’
राहुल गांधी ने कहा, ‘बीजेपी चाहती है आप अंग्रेजी न सीखो. आपके सपने पूरा करने में हम आपकी मदद करेंगे. ‘ राहुल गांधी बोले , ‘कपड़े रीपीट नहीं करते पीएम मोदी. करोड़ों के सूट पहनते हैं, लेकिन जाति जनगणना पर आपने कहा कि यहां को सिर्फ एक ही जाती है. हिंदुस्तान को 90 अफसर चला रहे हैं. केंद्र के पास जाति जनगणना के आंकड़े हैं. लेकिन इन आंकड़ों को जनता को बताया नहीं जा रहा है. हर आदिवासी युवा को अपनी भागीदारी समझनी चाहिए. कांग्रेस की सरकार आने पर हम जाति जनगणना कराएंगे. बीजेपी झूठे वादे करती है.’