2023 का 40वां मैच इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर होगा। इंग्लैंड की टीम 7 में से 6 मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। हालांकि नीदरलैंड्स की टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है
पुणे में इस मैच के दौरान मौसम की बात की जाए तो अधिकतम तामपान 31 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है, दूसरी पारी के दौरान ओस पड़ने की संभावना है। वहीं इस मैच के दौरान बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है।
एमसीए स्टेडियम के आंकड़े
एमसीए स्टेडियम में अभी तक कुल 10 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की और 5 बार ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। पुणे में पहली पारी का औसत स्कोर 300 रन रहता है। वहीं, पुणे में दूसरी पारी का औसत स्कोर 274 रन है। वनडे में एमसीए स्टेडियम में किसी टीम का सर्वोच्च स्कोर 357 रन हैं, जो साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए दोनों टीमें:
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।
नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), कोलिन एकरमैन, वेस्ले बारेसी (विकेटकीपर), बास डी लीडे, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रेयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओडोड, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, लोगान वान बीक, रोल्फ वान डर मर्वे, पॉल वान मीकेरेन और विक्रमजीत सिंह।