ICC ODI Ranking: टीम इंडिया के युवा और स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) आईसीसी द्वारा जारी की गई लेटेस्ट वनडे रैंकिंग के अनुसार वनडे फॉर्मेट के दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज है. इससे पहले तक वनडे फॉर्मेट में नंबर-1 का ताज़ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) के सिर पर सजा हुआ था.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs SL, world cup 2023 : टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिया 358 रनों का लक्ष्य, विराट-गिल और अय्यर खेली अर्धशतकीय पारी
Shubhman Gill पिछले करीब एक साल से वनडे फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. इस वर्ल्ड कप में भी गिल अपना बेहतरीन फॉर्म लेकर आए थे, वर्ल्ड कप मैचों के दौरान बाबर आज़म का बल्ला चल नहीं पाया.
ICC ODI Ranking: अब वनडे रैंकिंग में शुभमल गिल के पास 830 अंक है. दूसरे नंबर पर मौजूद बाबर आज़म के पास 824 अंक है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक है, जिनके पास 771 अंक है.
विराट के पास आईसीसी की वनडे रैंकिंग में 770 अंक है. विराट के बाद नंबर-5 पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर है, जिनके पास 743 अंक है. वहीं, वॉर्नर के बाद नंबर-6 पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है, जिनके पास 739 अंक हैं.