इंदौर। MP NEWS : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने इंदौर के चुनाव प्रचार में एनआरआई लोगों को विदेश से बुलाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश में खस्ता हालात का द्योतक बताया है। गुप्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन जनता ने इस सरकार को पलटाने का मन बना लिया है। इसीलिए अब विदेश से एनआरआई भी चुनाव प्रचार के लिये बुलाये जा रहे हैं। एमपी के पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बीजेपी शंका की नजर से देख रही है।
मध्य प्रदेश में लूट और कमीशन खोरी की सरकार ने जो कलंक गाथा रची है, उसे कोई भी बदल नहीं पा रहा है। सभी बड़े नेता फेल हो गए हैं। मध्य प्रदेश की जनता कमलनाथ की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है। व्यापम ,नर्सिंग कॉलेज, नर्सिंग होम, आयुष्मान, पोषण आहार, स्कॉलरशिप, आजीविका मिशन के घोटाले पूरी दुनिया में मध्य प्रदेश का सर झुका रहे हैं, इसीलिए तो जनता ना तो मामा की सुन रही है ना ही नाना की। अब तो केवल कमलनाथ ही बड़े भाई की तरह मध्य प्रदेश की जनता की आशा हैं।