बलौदाबाजार : CG Assembly Election 2023 : विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत व्यय प्रेक्षक के समक्ष निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नही करने पर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के 22 प्रत्याशियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें: CG Assembly Election 2023 :स्टार प्रचारकों का लगा मजमा : आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छग दौरा,चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
जिसमें विधानसभा कसडोल के 14,बलौदाबाजार 3 एवं भाटापारा के 5 शामिल है। कसडोल विधानसभा में डॉ. देवदत्त बरतामसी,जे मनहरण दास गुरूगोसांई, अमरीका साहू ,गोप कुमार पटेल, छबीलाल पैकरा, धनेश कुमार कोसले, सुश्री परमेश्वरी पैकरा,पुरूषोत्तम सोनी,धनीराम केंवट प्रीतलाल कुर्रे,मनोज कुमार, आडिल, लीलाधर निषाद,शैलेन्द्र एवं संदीप साहू,
इसी तरह विधानसभा बलौदाबाजार में संतोष यदु दुर्गेश्वरी देवी घृतलहरे, नरोत्तम दास बंजारे शामिल है। विधानसभा भाटापारा के 5 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमे जितेंद्र बंजारे,कृष्णा बंजारे,नरेश कुमार कोशले, पंचराम एवं व्यास नारायण वर्मा शामिल है।
CG Assembly Election 2023 : जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 6 नवंबर को कसडोल,बलौदाबाजार एवं 7 नवंबर को भाटापारा के समस्त अभ्यर्थियों को अपना निर्वाचन व्यय लेखा, समस्त बिल व्हाउचर, संबंधित दस्तावेज एवं बैंक पासबुक सहित व्यय प्रेक्षक – व्यय लेखा दल के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। निर्धारित तिथि को 22 अभ्यर्थियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया जो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 (1) के प्रतिकूल है।