Grand NewsGrand News
  • छत्तीसगढ़
  • मध्य प्रदेश
  • मनोरंजन
  • खेल
  • धर्म
  • वायरल वीडियो
  • विदेश
Search
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.
Reading: CG BIG NEWS : विनोद वर्मा ने कहा – मुझे जानबूझकर बदनाम करने का षडयंत्र है… माफ़ी मांगें या तीनों भाजपा प्रवक्ताओं के ख़िलाफ़ मानहानि का मुकदमा दर्ज करूंगा
Share
Notification Show More
Font ResizerAa
Font ResizerAa
Grand NewsGrand News
Search
  • छत्तीसगढ़
  • मध्य प्रदेश
  • मनोरंजन
  • खेल
  • धर्म
  • वायरल वीडियो
  • विदेश
Follow US
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.
छत्तीसगढ़

CG BIG NEWS : विनोद वर्मा ने कहा – मुझे जानबूझकर बदनाम करने का षडयंत्र है… माफ़ी मांगें या तीनों भाजपा प्रवक्ताओं के ख़िलाफ़ मानहानि का मुकदमा दर्ज करूंगा

Neeraj Gupta
Last updated: 2023/11/09 at 5:22 PM
Neeraj Gupta
Share
11 Min Read
CG BIG NEWS : विनोद वर्मा का बड़ा बयान, ये सब जानबूझकर बदनाम करने का षडयंत्र है, माफ़ी मांगें या तीनों भाजपा प्रवक्ताओं ख़िलाफ़ मानहानि का मुकदमा दर्ज करूंगा
CG BIG NEWS : विनोद वर्मा का बड़ा बयान, ये सब जानबूझकर बदनाम करने का षडयंत्र है, माफ़ी मांगें या तीनों भाजपा प्रवक्ताओं ख़िलाफ़ मानहानि का मुकदमा दर्ज करूंगा
SHARE

नीरज गुप्ता / ग्रैंड न्यूज़ पोर्टल हेड – 810341620

- Advertisement -

रायपुर। CG BIG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा (Consultant Vinod Verma) ने राजीव भवन में प्रेस वार्ता लेकर कहा कि महादेव ऐप (mahadev app) की जांच का काम छत्तीसगढ़ पुलिस ने शुरु किया। अब तक 72 मामले दर्ज किए गए हैं और 449 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। 191 लैपटॉप, 865 मोबाइल फ़ोन और डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति और 16 करोड़ रुपए बैंक खातों में ज़ब्त किए गए हैं, छत्तीसगढ़ में दर्ज मामलों के आधार पर ही प्रत्यावर्तन निदेशालय यानी (Repatriation Directorate) ईडी ने जांच शुरु की. रायपुर पुलिस के साइबर सेल ने 12 अक्टूबर 2022 को गूगल को एक पत्र लिखकर कहा था कि महादेव ऐप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है, चूंकि भारत में जुआ खेलना अपराध है और इस ऐप के माध्यम से जुआ खिलवाया जा रहा है, इस ऐप को बंद कर दिया जाए और इस ऐप को बनाने और चलाने वालों के नाम पुलिस को बताए जाएं. इस पत्र के बाद गूगल ने महादेव ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया।

- Advertisement -
Ad image
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ पुलिस ने ही जांच के बाद पाया कि महादेव ऐप के संचालक रवि उप्पल (Ravi Uppal, director of Mahadev App) और सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) हैं. इसके बाद पुलिस ने इन दोनों के ख़िलाफ़ लुक आउट नोटिस जारी किया. इसके बाद से लगातार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार कह रहे हैं कि इन अपराधियों को केंद्र सरकार गिरफ़्तार करे क्योंकि वे इस देश में नहीं रहते और छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकार क्षेत्र मैं नहीं आता कि वे किसी अपराधी को किसी दूसरे देश से गिरफ़्तार करके लाएं. महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी उन्होंने बार बार की. उन्होंने आशंका जाहिर की थी कि ऐप पर रोक इसलिए नहीं लग रही है कि क्योंकि भाजपा के लोगों से संचालकों की सांठगांठ हो गई है. आख़िरकार तीन दिन पहले केंद्र सरकार ने महादेव ऐप को बंद करने का दावा किया. लेकिन दिलचस्प और हैरान करने वाली बात यह है कि उसी शाम एक समाचार चैनल ने दिखा दिया कि रोक लगाने की बात बेकार है क्योंकि ऐप तो बाक़ायदा चल रहा है और सट्टेबाज़ी का खेल निर्बाध रूप से जारी है. स्पष्ट है कि यह शायद केंद्र की मोदी सरकार के बूते की बात ही नहीं है कि वह महादेव ऐप को रोक सके. या वह चाहती ही नहीं कि इस पर रोक लगे. क्योंकि केंद्र की सरकार तो सट्टेबाज़ी पर जीएसटी लगाकर कमाई करने में लगी हुई हैं।

- Advertisement -

अब तक भारतीय जनता पार्टी धर्म को राजनीति से जोड़ती आई थी लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भाजपा ने अपराध को भी राजनीति से जोड़ दिया है. केंद्र में गृहमंत्री के पद पर अमित शाह जी के बैठने के बाद यह प्रक्रिया और भी तेज़ हो गई है. साथ में बढ़ा है केंद्रीय जांच एजेंसियों का राजनीतिक कारणों से दुरुपयोग करने का. कहने को तो ईडी महादेव ऐप के ज़रिए हुई मनीलांड्रिंग की जांच कर रही है पर अब तक के घटनाक्रम से स्पष्ट है कि दरअसल ईडी इस जांच के बहाने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ही प्रताड़ित कर रही है और भरपूर कोशिश कर रही है कि किसी तरह इसके तार माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके सहयोगियों को लपेटा जा सके। जब मेरे घर पर, मुख्यमंत्री के दो ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर छापा मारने और बयान दर्ज करने के बाद कुछ न मिला तो वे विजय भाटिया के घर छापा मारने पहुंच गए. भाटिया जी के यहां छापा मारने और बयान लेते वक़्त तो उन्होंने अमानवीय बर्ताव भी किया. पर उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ. जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो उन्होंने ऐन चुनाव के वक़्त एक नया षडयंत्र रचा है.

- Advertisement -

 

तीन नवंबर को उन्होंने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया. उसकी कार और घर से करोड़ों रुपए बरामद किए और फिर उसका कथित बयान सामने आया कि उसे ये रुपए किसी राजनीतिक बघेल को पहुंचाने को कहा गया था. उसके कथित बयान के आधार पर ही ईडी ने कह किया कि वह बघेल और कोई नहीं बल्कि राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं और उन्हें 508 करोड़ रुपए पहुंचाए गए हैं. अपने मीडिया रिलीज़ में ईडी ने उसी गिरफ़्तार व्यक्ति के कथित बयान के हवाले से कहा कि यह पैसे महादेव ऐप के मैनेजर शुभम सोनी नाम के व्यक्ति के ज़रिए पहुंचे हैं. – हालांकि वे चतुराई से यह भी कह दिया है कि यह सब अभी जांच का विषय है. बहुत से लोगों ने उस दिन पहली बार शुभम सोनी का नाम सुना क्योंकि इस शुभम सोनी का नाम ईडी की महीनों की जांच के बाद चार्जशीट में भी नहीं है. तो क्या ईडी की अब तक की जांच सिरे से ग़लत थी? इसके दो दिन बाद मीडिया में एक वीडियो अवतरित हुआ. देश के सभी प्रमुख चैनलों ने इसे ग़ैर ज़िम्मेदाराना ढंग से प्रसारित किया. स्पष्ट रूप से काट छांट कर जारी किए गए इस वीडियों में शुभम सोनी नाम का व्यक्ति यह कहता है कि उसे किसी ‘वर्मा जी’ ने उसे मुख्यमंत्री से मिलवाया. वह इस ‘वर्माजी’का नाम बार बार लेता है. वह दावा करता है कि वह ख़ुद महादेव ऐप का मालिक है और अब जिस रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर को ईडी महादेव ऐप का मालिक बता रही थी वे उसके नौकर हैं।

इससे किसी को आश्चर्य नहीं हुआ कि वीडियो जारी होते ही भाजपा ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने में जरा भी देर नहीं की. आनन फानन में इसे सोशल मीडिया पर डालकर सवाल पूछे जाने लगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को अपराधी बनाकर पेश कर दिया. – पर भाजपा का चारित्रिक पतन यहीं पर नहीं ठहरता भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रायपुर में भाजपा कार्यालय में एक पत्रवार्ता बुलाई और इस वीडियो पर टिप्पणियां कीं. उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्तागण केदार गुप्ता और अनुराग अग्रवाल भी इस पत्रवार्ता में शामिल थे. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बिना हिचक, बिना संकोच और बिना शर्म कह दिया कि शुभम सोनी ने जिस ‘वर्मा जी’ का नाम बार बार लिया वह और कोई नहीं बल्कि विनोद वर्मा है यानी मैं. उन्होंने विनोद वर्मा का नाम लेने के बाद जिस तरह से विवरण दिए उसमें संदेह नहीं है कि वह मेरा ही ज़िक्र कर रहे थे. मानहानि छत्तीसगढ़ में लाखों वर्मा होंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश प्रवक्ता किस आधार पर इस नतीजे पर पहुंचे कि वह वर्मा जी और कोई नहीं विनोद वर्मा था? मैं न किसी शुभम सोनी को जानता हूं और न कभी उससे मिला हूं. मेरा नाम प्रवक्तागणों की ओर से जानबूझकर व अवैधानिक ढंग से लिया गया है. यह मुझे बदनाम करने की सोच समझकर चली गई एक कुत्सित राजनीतिक चाल है. उन्हें बताना ही होगा कि वे इस नतीजे पर कैसे पहुंचे कि खुद को महादेव ऐप का मालिक बताने वाला शुभम सोनी जिस वर्मा जी का नाम ले रहा था वह मैं ही हूं. मैंने प्रवक्तागणों की इन करतूतों को गंभीरता से लिया है और कल यानी 8 नवंबर 2023 को मेरे वकील की ओर से श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, केदार गुप्ता और अनुराग अग्रवाल को नोटिस भेज दी गई है. अगर वे अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त नहीं करते और अपना बयान वापस नहीं लेते तो मैं इन तीनों भाजपा प्रवक्ताओं ख़िलाफ़ मानहानि का मुकदमा भी दर्ज करूंगा।

 

कांग्रेस ने उठाए सवाल

    • ईडी ने अब तक इस मामले में जिस तरह की कार्रवाई की है उससे कई सवाल उठ खड़े हुए हैं.
    •  एक अनजान व्यक्ति के बयान पर ईडी ने प्रेस नोट जारी कर दिया कि वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को पैसे पहुंचाता था.
    • अभी इस बात की जांच बाक़ी है कि इस बयान का सच क्या है, लेकिन ईडी ने भाजपा को चुनावी हथियार दे दिया है.
    • ईडी ने इस बारे में अभी कोई प्रेस नोट जारी नहीं किया है कि रवि उप्पल के भाई राहुल उप्पल की फ़ोटो भाजपा के जिन नेताओं से साथ दिखी है उनके बारे में वह क्या करने जा रही है.
    • वह यह भी नहीं बता रही है कि महादेव ऐप के मालिकों में से एक सौरभ चंद्राकर की फ़ोटो जिस भाजपा नेता के साथ मिली है उसके बारे में वह क्या कर रही है.
    • अभी यह भी जानना बचा है कि जिस कार में वह पैसा मिला, उसके मालिक के संबंध में वह क्या कार्रवाई करने जा रही है जो कथित तौर पर एक भाजपा नेता का भाई है.
TAGGED: #छत्तीसगढ़, CG BIG NEWS, CG BREAKING NEWS, CG LATEST UPDATE NEWS, Consultant Vinod Verma, director of Mahadev App, GRAND NEWS CHHATTISGARH, Latest News In CG, Ravi Uppal, Repatriation Directorate, Saurabh Chandrakar
Share This Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp Copy Link Print
Previous Article CG Assembly Election 2023 : तीन विधानसभा क्षेत्र के 22 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी, व्यय लेखा प्रस्तुत नही करने पर चुनाव आयोग ने की कार्यवाही  CG Assembly Election 2023 : छग के तीन विधानसभा क्षेत्र के इन 22 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी, व्यय लेखा प्रस्तुत नही करने पर चुनाव आयोग ने की कार्यवाही 
Next Article MP NEWS : RPF की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान एक युवक से जब्त किए करोड़ो के GOLD के जेवरात MP NEWS : RPF की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान एक युवक से जब्त किए करोड़ो के GOLD के जेवरात

Latest News

CG NEWS : मकान में बिना कपड़ों के मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी
क्राइम छत्तीसगढ़ दुर्ग May 12, 2025
CG NEWS : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में होंगे शामिल, नवनिर्मित 51 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का होगा गृह प्रवेश
Grand News May 12, 2025
CGNEWS:”एक देश, एक चुनाव से सशक्त होगा लोकतंत्र” — नगरी में पेंशनर समाज की संगोष्ठी में उठी बुलंद आवाज
Grand News छत्तीसगढ़ May 12, 2025
CG NEWS : विशेष वर्ग से प्यार और अन्य पर कार्रवाई की तलवार लटका रहे है जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी
Grand News May 12, 2025
Follow US
© 2024 Grand News. All Rights Reserved. Owner - Rinku Kahar. Ph : 62672-64677.
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?