धमतरी : CG CRIME : आबकारी विभाग धमतरी द्वारा अवैध नशे और शराब कोचियाओ के ऊपर लगातार कार्यवाही सामने आ रही है, इसी कड़ी में जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आज जिले के सलोनी गांव के जंगल में अवैध शराब के कारोबार चल रहे थे जिसमें छापेमार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6200 किलो कच्चा महुआ नष्ट किया।
इन्हें भी पढ़ें : MP Assembly Election 2023 : पुलिस-प्रशासन की सख्त कार्यवाही : वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 4 लाख का अवैध देशी शराब
वहीं 210 लीटर महुआ शराब जब्त किया एक बड़ी कार्यवाही करते हुए आने वाले चुनाव में शराब की किसी न किसी भूमिका को खत्म करने में आबकारी विभाग ने सफलता हासिल की है, सुबह तड़के ही इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
CG CRIME बता दें कि, लगातार कार्यवाही आगे भी की जाएगी आगामी चुनाव को देखते हुए सतर्कता बढ़ती जा रही है इस चुनाव में शराब को प्रत्याशी अपना हथियार न बना दे इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है वहीं जिले के सभी मदिरा दुकान 14 नवंबर से 17 नवंबर तक बंद की जाएगी कलेक्टर ने ड्राई डे घोषित किया है।