विरेन्द्र यादव. कांकेर : ‘India’s Got Talent’, Season 10 Winner : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी (Abujhmad Malkhamb Academy) के हुनरबाजों ने. इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सीजन 10 का खिताब छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी ने अपने नाम कर लिया है. सीजन 10 का खिताब जितने के बाद मलखंभ अकादमी के बच्चे आज वापस नारायणपुर लौट रहे है. जहां कांकेर में शासकीय अनुसूचित जनजाति सेवक संघ, महिला जन शक्ति समूह मावा मिलेट कैफे, आदिवासी समाज और कांकेरवासियों ने भव्य स्वागत किया.
इन्हें भी पढ़ें : Indias Got Talent Season 10: इंडियाज़ गॉट टैलेंट के फाइनल में पहुंचा छत्तीसगढ़ के अबुझमाड का मलखंभ ग्रुप
‘India’s Got Talent’, Season 10 Winner : अमेरिका गॉट टैलेंट में प्रस्तुति देने की तैयारी
India’s Got Talent’, Season 10 Winner के विनर के रूप में इन्हे ट्रॉफी के साथ इनाम के तौर पर 20 लाख रुपये की राशि, इसके अलावा विजेता को मारुति सुजुकी अर्टिगा भी पुरस्कार के रूप में दिया गया है. जिससे ये सभी हुनरबाज काफी खुश हैं. छत्तीसगढ़ के सबसे पिछड़े इलाके में शुमार अबूझमाड़ के गुमनाम और तंग जगहों से निकल कर इंडिया के सबसे बड़े टैलेंट रियलिटी शो को छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी के धुरंधरों ने आइजीटी की ट्रॉफी अपने नाम की है. अबूझमाड़ से यहां तक का सफर बहुत मुश्किल और कठिनाई का रहा है. आगे ये अमेरिका गॉट टैलेंट पर प्रस्तुति देने और जितने की तैयारी में लग गए हैं.