जबलपुर । मध्यप्रदेश में चुनाव नजदीक है ऐसे में आरपीएफ द्वारा ट्रेनों व प्लेटफॉर्मों में जाँच अभियान चलाया जा रहा है। बाहर से आने वाली ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस अभियान के चलते बुधवार को गरीब रथ आने के समय आरपीएफ जब चैकिंग कर रही थी, तभी मुंबई से आए एक युवक से करीब ढाई किलो सोने के जेवरात जब्त किए गए।
read more : MP NEWS : चरवाहे पर टाइगर ने हमला, हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
कमांडेंट अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव के मद््देनजर जाँच के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते जबलपुर पोस्ट प्रभारी इरफान मंसूरी अन्य स्टाफ के साथ प्लेटफॉर्म पर जाँच कर रहे थे, तभी एक युवक बैग लिए दिखा उससे पूछताछ करने पर वह थोड़ा सकपका गया। बैग की जाँच में उसके पास सोने के जेवरात मिले। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अविनाश मधुकर बताया और ये जेवरात मुंबई के एमएस संघवी धनरूपजी रेवाजी एंड कंपनी से लाना बताया, जो यहाँ के व्यापारियों को दिखाने लाया था।अब इस पूरे मामले में पुलिस सोने से संबंधित दस्तावेजों की छानबीन कर रही है साथ ही GST और इनकम टैक्स विभाग को भी जांच में शामिल किया गया है ।