भोपाल । एमपी में 17 नवंबर को मतदान होंगे। वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का दौर चरम पर हैं। प्रदेश में दिग्गजों के ताबड़तोड़ दौरे लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज सीएम शिवराज सिंह, गुजराज के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा करेंगे ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी करेंगे जोरदार प्रचार।
read more : Madhya Pradesh News : धार्मिक अनुष्ठान में जाने की अनुमति न मिलने से नाराज डिप्टी कलेक्टर ने दिया इस्तीफा
अब एक नजर में देखें भाजपा के दिग्गज नेताओं के दौरे
निर्मला सीतारमण का कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर 12 बजे बंसल वन स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगी। दोपहर 1 बजे नरेला विधानसभा में महिला सम्मेलन में शामिल होंगी दोपहर 3 बजे होटल ताज में आर्थिक मामलों के प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगी। शाम 4 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में महिला उद्यमियों से चर्चा करेंगी। शाम 5.30 बजे गोविंदपुरा विधानसभा और शाम 6.30 बजे हुजूर विधानसभा में महिला सम्मेलन में भाग लेंगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 11.15 बजे खंडवा की मांधाता विधानसभा के पुनासा में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.55 बजे धार की बदनावर विधानसभा के तिलगारा में जनसभा, दोपहर 2.25 बजे देवास की सोनकच्छ विधानसभा के पिपलरांवा, दोपहर 3.55 बजे रायसेन की भोजपुर विधानसभा के मंडीदीप और शाम 5.25 बजे भोपाल की उत्तर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 10.40 बजे आगर मालवा जिले के सुसनेर में जनसभा, दोपहर 12.20 बजे शिवपुरी जिले के कोलारस में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.15 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे। दोपहर 2.15 बजे शिवपुरी जिले के नरवर में जनसभा, दोपहर 3.15 बजे दतिया जिले के भांडेर विधानसभा के सालोन में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.10 बजे दतिया जिले के सेवढा विधानसभा के भगुवारामपुरा में जनसभा, शाम 5.05 बजे ग्वालियर के डबरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6.15 बजे भितरवार, शाम 7.55 बजे ग्वालियर दक्षिण के गोल पहाडिया, रात्रि 9 बजे ग्वालियर पूर्व के चंद्रवधानी नाका पर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
भूपेंद्र भाई पटेल का कार्यक्रम
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल सुबह 11.20 बजे रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा के बाजना में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे झाबुआ जिले की थांदला विधानसभा के नारेला में जनसभा को संबोधित करेंगे।
हिमंता बिस्वा सरमा का कार्यक्रम
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा सुबह 11 बजे राजगढ़ जिले के खिलचीपुर विधानसभा के छापीहेड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.30 बजे सारंगपुर विधानसभा के ग्राम संडाबता में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे खुजनेर में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.30 बजे सारंगपुर विधानसभा के पचोर में जनसभा करेंगे। शाम 4.30 बजे नरसिंहगढ़ विधानसभा के तलेन में सभा और शाम 6.30 बजे भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में रोड शो और जनसंपर्क करेंगे।