Snake Venom Controversy: बिग बॉस फेम और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) केस में बड़ा खुलासा हुआ है, मुख्य आरोपी राहुल और उसके साथियों के पास से 20 ml सांप का जहर बरामद हुआ है.
इन्हें भी पढ़ें : Elvish Yadav Arrested : एल्विश यादव को पुलिस ने भेजा नोटिस, सांप के जहर सप्लाई मामले में होगी पूछताछ
Snake Venom Controversy इस कांड के मुख्य आरोपी राहुल और उसके साथियों के पास से 20 ml सांप का जहर बरामद हुआ है. ज़हर को जयपुर की लैब में जांच के लिए भेजा गया है. ये कथित ज़हर 3 नवंबर को पांच सपेरों की गिरफ्तारी के बाद बरामद हुआ था जिसे पार्टी में सप्लाई करने के लिए मंगवाया गया था.
Snake Venom Controversy इस मामले में पूर्व DGP विक्रम सिंह ने कहा कि एल्विश पर लगे आरोपों के अनुसार उनको 7 साल की सजा हो सकती है. वन विभाग और पुलिस के द्वारा रेव पार्टी से पकड़े गए सांपों का मेडिकल मेडिकल रिपोर्ट मे कोबरा प्रजाति के 5 सांप का विष निकालने की हुई पुस्टि हुई है.