Zaira Wasim : दुनिया में हर दिन लाखों लड़कियाँ बड़ी अभिनेत्री बनने का ख्वाब देखती हैं. इसी सपने को पूरा करने की जद्दोजहद में कई साल ऐसे ही बीत जाते हैं. कुछ का सपना तो पूरा हो जाता है और लाइट, कैमरे, एक्शन के बीच जिंदगी की दिशा बदल जाती है. लेकिन हजारों एक्ट्रेस का हीरोइन बनने का सपना बीच में ही दम तोड़ देती है. लेकिन बॉलीवुड में करिश्मों की भी कोई कमी नहीं है. एक ऐसा ही करिश्मा 2016 रिलीज हुई फिल्म दंगल से हुआ. इस फिल्म में ‘आमिर खान’ लीड रोल में नजर आए थे. साथ ही ‘यंग गीता’ का किरदार निभाने वाली 16 साल की एक्ट्रेस ‘जायरा वसीम’ (Zaira Wasim) की जिंदगी बदल गई.
फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया और 1900 करोड़ रुपयों की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ बॉलीवुड इतिहास की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म बन गई. जायरा वसीम ने इस फिल्म के जरिए डेब्यू किया. जायरा के इस किरदार को भी लोगों ने खूब प्यार दिया और स्टार बना दिया. जायरा वसीम की ये फिल्म सुपरहिट होने के बाद उनके पास फिल्मों की कतार लग गई.
साल 2017 में फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ (Secret Superstar) रिलीज हुई. ये फिल्म 15 करोड़ रुपयों के मामूली बजट से बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. फिल्म ने भारत में 81 करोड़ रुपये कमाए और वर्ल्डवाइड कमाई 912 करोड़ के पार पहुंच गई. इस फिल्म में जायरा वसीम लीड रोल में नजर आईं थीं और आमिर खान भी फिल्म में मुख्य भूमिका में थे. लगातार 2 सुपरहिट फिल्में देने के बाद जायरा वसीम बॉलीवुड सुपरस्टार बन गईं. महज 18 साल में ही जायरा वसीम ने शोहरत का वो मुकाम हासिल कर लिया जिसके लिए एक्ट्रेस अपनी पूरी जिंदगी संघर्ष करती रहती हैं. जायरा वसीम के हाथ 3 फिल्म लगी जिसका नाम था ‘स्काई इज पिंक’.
इन्हें भी पढ़ें-BOLLYWOOD GOSSIP : 2 साल बाद कैमरे के सामने आईं Zaira Wasim, चेहरा देखने के लिए तरसे फैंस
इस फिल्म में जायरा वसीम के साथ प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर लीड रोल में नजर आए. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहीं. लेकिन फिर साल आया 2019 का और जायरा ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहने का फैसला ले लिया. 1 जून 2019 को जायरा वसीम ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान कर दिया. जायरा वसीम ने इस पोस्ट में लिखा कि वे हमेशा के लिए बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह रही हैं.
इस पोस्ट में जायरा ने लिखा कि ‘वे बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें लोगों ने इतना प्यार दिया. लेकिन खुद को अल्लाह को सपर्पित करने के लिए और ग्लैमर की दुनिया से दूरी बनाने का समय आ गया है.’ इस पोस्ट ने सभी को चौंका दिया. लेकिन जायरा वसीम का फैसला अटल था. हालांकि इससे पहले जयरा वसीम को धमकियां मिलने की भी खबरें सामने आईं थीं. इसके बाद जायरा वसीम ने खुद ही बॉलीवुड को छोड़ने का फैसला कर लिया.
जायरा वसीम अपने अपने घर कश्मीर में रहती हैं. जायरा ने बॉलीवुड में टॉप हीरोइन बनने के बाद भी अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया. आज 4 साल हो चुके हैं लेकिन जायरा वसीम ने कभी भी मुड़कर ग्लैमर की दुनिया को नहीं देखा है।