रायपुर : CG BREAKING : महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के मामले में न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए पेट्रोल पंप और ज्वेलरी कारोबारी अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी की जमानत याचिका दायर की गई। डेढ़ घंटे चली बहस के बाद दोनो वकीलों ने अपना पक्ष रखा। लंबी बहस के बाद न्यायधीश अजय सिंह राजपूत ने अब तक कोई फैसला नहीं दिया है। कोर्ट के अगले पेशी में वह अपना फैसला देंगे।
बता दें कि ऑनलाइन सट्टे में करोड़ों के हवाला कारोबार के आरोप में गिरफ्तार अनिल और सुनील दम्मानी की जमानत को लेकर आज विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में लंबी बहस चली। बहस के बाद बचाव पक्ष के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने इनकंप्लीट चार्ट शीट पर बेल एप्लीकेशन लगाई थी। उन्होंने कोर्ट को बताया कि देश का कानून यह कहता है किसी आदमी को 60 दिन से ज्यादा अंदर नहीं रखा जा सकता जब तक 7 साल की सजा का मुकदमा ना हो तब तक इन्वेस्टिगेशन उनकी पेंडिंग रहेंगी।
उन्होंने बताया कि इस केस पर ईडी रोज प्रेस रिलीज दे रही है कि अभी पॉलिटिशियन ब्यूरोक्रेट्स हवाला ऑपरेटर एक्टर आने हैं तो इस केस की तफ्तीश अभी कंप्लीट नहीं हुई है। इसमें लीगल पॉइंट यह था कि जो कंप्लीट चार्टशीट फाइल होती है वह एक केस फाइल होती है अभी केस यह बहुत बड़ा है। ईडी अभी खुद कह रही है कि यह तफ्तीश अभी बहुत आगे तक जाएगी। तो कानून यह कहता है जब तफ्तीश जारी है और वह जारी रहे तो हमारे क्लाइंट को 60 दिन में छोड़ना पड़ेगा।