रायपुर। CG BREAKING : महादेव सट्टा ऐप (Mahadev online betting case) कारोबार से जुड़े आरोपी असीम दास और उसके साथी दुर्ग पुलिस के कांस्टेबल भीम सिंह यादव को 14 दिनो की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। ED ने विशेष न्यायधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया था। दोनों आरोपी अब 24 नवंबर तक पुलिस की रिमांड में रहेंगे। कांस्टेबल भीम सिंह पर महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्रकार और रवि उप्पल से मिलने का आरोप है और 3 बार दुबई का दौरा कर चूका है। वहीं पेशे से ड्राइवर असीम दास उर्फ बप्पा के घर से बीते दिनों करोड़ों रूपये बरामद कर जब्त किया था।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में कारोबारी दम्मानी भाइयों की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
CG BREAKING :वहीं इस मामले में असीम दास के वकील ने कोर्ट में असीम को ED के द्वारा फसाए जाने की बात कही है। उनका कहना है कि वह शुभम को जनता है बस, ED ने बिना उनके जानकारी के इंग्लिश पेपर में उनके साइन करवा लिए है।
आपको बता दे 2 नवंबर को ईडी की टीम ने हाउसिंग बोर्ड जामुल में छापामार कार्रवाई की थी। यहां रह रहे पेशे से ड्राइवर असीम दास उर्फ बप्पा के घर से करोड़ों रूपये बरामद कर जब्त किया था। इससे पहले ईडी ने रायपुर स्थित एक होटल की पार्किंग और कमरे से 5 करोड़ 39 लाख रुपए कैश जब्त किया था। इस दौरान असीम दास उर्फ बप्पा के साथ दुर्ग पुलिस में पदस्थ कांस्टेबल भीम सिंह भी ईडी के रडार पर आ गया। जिसे ऑनलाइन सट्टा ऐप के नोटों के साथ टीम ने गिरफ्तार किया था।