बस्तर-जगदलपुर : CG CRIME : जिले में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में लालबाग सोढ़ी पट्रोल पंप के सामने जगदलपुर से ट्रक चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा
मिली जानकारी के अनुसार, 7 नवंबर 2023 के रात्री 10:00 बजे ट्रक का चालक रूपंचद धनकर वाहन ट्रक क्र.-सीजी.04.एमएन.0774 जिसमें 600 बोरी सीमेंट के साथ वाहन को लालबाग सोढी पेट्रोल पंप खड़ा किया था। वापस दुसरे दिन सुबह आकर देखा तो अषोक लीलेण्ड कंपनी 14 चक्का ट्रक कीमती 22,00,000 रूपये जिसमें 600 नग सीमेंट कीमती- 1,92,192 वहां पर खड़ा नहीं था। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है , जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की।
CG CRIMEशिकायत के बाद पुलिस की टीम लगातार आरोपी की पतासाजी कर रही थी। इसी दौरान उक्त टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, संदेही को संबलपुर जंगल में पकड़ा गया। जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम संदीप कुमार नेताम निवासी लंजोडा़ पुजारीपारा कोण्डागांव का होना बताया और ट्रक को सीमेंट सहित को चोरी कर जंगल में छिपा कर रखना स्वीकार किया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी- संदीप कुमार नेताम पिता धनाजी नेताम जाति गोंड उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम लंजोड़ा पुजारीपारा, थाना कोण्डागांव, जिला कोण्डागांव (छ.ग.)