रायगढ़ : CG CRIME : जिले में पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है, पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने अलग अलग कंपनी के अंग्रेजी शराब जब किए है, जिसके कुल कीमत करीब 9 हजार रुपए बताई जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 210 लीटर महुआ शराब जब्त कर 6200 किलो लाहन को किया नष्ट
एसएसटी टीम और साइबर सेल की टीम को गुरुवार के शाम पालीघाट चौंक पर वाहन चेकिंग के दौरान साइबर सेल स्टाफ को सूचना मिली कि एक व्यक्ति उड़ीसा की ओर से स्कूटी पर अवैध बिक्री के लिए भारी मात्रा में उड़ीसा में बेची जाने वाली अंग्रेजी शराब और महुआ शराब लेकर आ रहा है। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक से 29 हजार रुपए की अवैध शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त प्लेजर स्कूटी जब्त की है।
CG CRIME संदिग्ध युवक ने पूछताछ में अपना नाम रोहित निषाद पिता हरिश चंद निषाद उम्र 26 वर्ष निवासी बाजार पारा तमनार जिला रायगढ़ का बताया। जिसके स्कूटी के पैरदानी के पास रख दो प्लास्टिक के थैले में अंदर विभिन्न प्रकार के अंग्रेजी ब्रांड के शराब और एक-एक लीटर क्षमता वाली पानी बोतल रखा हुआ महुआ शराब मिला।
CG CRIME शराब परिवहन के संबंध में पूछताछ कर विधिवत रोहित निषाद को नोटिस देकर अवैध बिक्री के लिए ले जा रहे उड़ीसा राज्य में विक्रय वाली अंग्रेजी शराब- ऑफिसर्स चॉइस, ब्लेंडर प्राइड, रॉयल स्टेज इत्यादि की 4 बोतल, 8 अद्धी, 49 पाव और 1-1 लीटर वाली 6 प्लास्टिक बॉटल में भरा महुआ शराब अनुमानित 29 हजार रुपए की अवैध शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त प्लेजर स्कूटी को जब्त आरोपी रोहित निषाद पर थाना तमनार में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।