शाजापुर। MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान होगा। इसके पूर्व प्रत्याशियों का जनसंपर्क जारी है। तो शहर में वीआईपी के आने का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में भाजपा के प्रत्याशी अरूण भीमावद सहित जिले की तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)14 नवंबर को शाजापुर आ रहे हैं। जिनके लिए 2 लाख स्क्वेयर फीट में टेंट बनाया जा रहा है।
अब तक क्या व्यवस्थाएं हुई और कैसी हुई इसका निरीक्षण करने के लिए गुरूवार को कलेक्टर किशोर कन्याल सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आयोजन स्थल बापू की कुटिया पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक ने बताया कि 14 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। जिन्हें सुनने के लिए लाखों लोगों के आने की संभावना है। लोगों को असुविधा न हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू हों और क्या किया जा सकता है इसी का निरीक्षण करने के लिए हम लोग यहां आए हैं। वहीं पीएम के कार्यक्रम में 3 एमआईजी 17 आते हैं उसी अनुसार हेलीपेड बनाए जा रहे हैं जो लगभग बनकर तैयार हैं। कहीं कोई कमी न रह जाए इसके लिए गुरूवार को कलेक्टर कन्याल के अलावा एसपी यशपालसिंह राजपूत, एएसपी टीएस बघेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी, किरण ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, संतोष बराड़ा सहित यातायात प्रभारी रवि वर्मा आदि अधिकारी पहुंचे।