मध्यप्रदेश। MP NEWS : बीना विधानसभा 35 से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला सप्रे पर बीना थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनाव के लिए राजनीतिक दलों को आमसभा एवं अन्य कार्यक्रम करने को लेकर अनुमति लेना जरूरी है। लेकिन 6 नवंबर को कृषि उपज मंडी प्रांगण में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला सप्रे ने कार्यकर्ताओं के साथ राजनीतिक सभा की।
जिसकी शिकायत रिटर्निंग अधिकारी से की गई थी। जांच उपरांत बीना थाने में कांग्रेस प्रत्याशी, अन्य कार्यकर्ताओं पर आदर्श आचार संहिता एवं कलेक्टर द्वारा जारी धारा 144 के उल्लंघन तथा आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि मंडी प्रांगण में बिना अनुमति के कांग्रेस के द्वारा राजनीतिक सभा की गई थी।