श्योपुर- यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे श्योपुर क्षेत्र के किसानों ने गुरुवार को शहर के पुराने धान मिल के सामने श्योपुर- शिवपुरी हाईवे पर जाम लगा दिया, पुलिस की समझाइस के बाद किसानों ने जाम हटा दिया लेकिन, किसान खाद की किल्लत से बेहद परेशान है और उनका आरोप है कि, उन्हें बाढ़ में खराब हो चुका 4 साल पुराना डेले जमा हुआ घटिया स्तर का यूरिया खाद दिया जा रहा है।
read more: MP Election 2023 : पीएम मोदी 14 नवंबर को शाजापुर में भरेंगे चुनावी हुंकार, लाखों लोगों के शामिल होने का अनुमान, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
यहां बता दें कि, किसानों को अपने खेतों में रवि के सीजन की गेहूं, सरसों, चना आदि फसलों की बुआई करनी है, जिसके लिए उन्हें यूरिया खाद की बेहद आवश्यकता है। शहर के पुराने धन मिल पर स्थित खाद गोदाम से उन्हें यूरिया खाद तो मिल रहा है लेकिन, बदहाल व्यवस्थाओं की वजह से उन्हें सुबह 4:00 से यूरिया खाद लेने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है, कई किसानों का नंबर तो दो-दो दिनों के बाद आता है, इसके अलावा किसानों का आरोप है कि, उन्हें अच्छी क्वालिटी का यूरिया खाद देने की बजाय गोदाम के अधिकारी 4 साल पुराना यूरिया खाद वितरित कर रहे हैं जिसमें डेले जमे हुए हैं। कई किसान तो इस खाद को श्योपुर में साल 2021 में आई बाढ़ के दौरान खराब हो चुके खाद को बता रहे हैं। जो उनकी फसलों में काम ही नहीं करेगा, फायदे की बजाए नुकसान हो जाएगा। अब जिम्मेदार सफाई देकर कह रहे हैं कि, अभी यही खाद है जब नया खाद आ जाएगा तब नया बांटा जाएगा