आज देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर तरफ खुशी और रौनक दिख रही है. इस मौके पर ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैंन गुरुचरण सिंह होरा ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी
श्री होरा ने अपने बधाई संदेश में कहा दीपावली का पर्व भारत की सनातन धर्म की परम्परा का एक महत्वपूर्ण पर्व है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या आगमन और रामराज के शुभारम्भ की स्मृति स्वरूप आज से हजारों वर्ष पहले पूरे भारतवर्ष में श्रद्धालुओं द्वारा दीपमालाओं से अपने-अपने घरों को सजा करके इस पर्व को मनाना प्रारम्भ किया गया था।
यह हम सभी का सौभाग्य है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन ननिहाल छत्तीसगढ़ में है।साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह गरीबों और जरूरतमंदों के साथ अपनी खुशियां साझा करें। दीपावली हर्षण और उल्लास का पर्व है। दीपावली अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की जीत का त्योहार है। श्री होरा ने अपने संदेश में आगे कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर मैं छत्तीसगढ़ और प्रदेश के बाहर साथ विदेश में रहने वाले सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।