रायपुर । छत्तीसगढ़ में कुल 90 में से 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया। दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने अब इसके लिए तैयार की गई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर यानी आज जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की रैली सुबह 11 बजे बछेरा (जमकुही) बायपास रोड के पास मे होने जा रही है। प्रोटोकॉल के हिसाब से 11 बजे से 11.40 तक समय निर्धारित है। उसके बाद पीएम चुनावी सभा के लिए महासमुद जाएंगे और वहां आम सभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री आम सभा में मुंगेली, लोरमी, तखतपुर, बिल्हा, और नवागढ़ के भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे। मुंगेली विधानसभा से पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधानसभा से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, तखतपुर विधानसभा से धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधानसभा से धरमलाल कौशिक, और नवागढ़ विधानसभा से दयालदास बघेल चुनावी मैदान में हैं।