मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीपों के पर्व दीपावली पर सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश के सभी मतदाता, बड़े-बुजुर्ग, माताएं-बहनें, भाई और नौजवान साथी 17 नवंबर को अपने अधिकारों का प्रयोग जरूर करें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के चार महासंकल्प बताए। उन्होंने कहा कि, दीपावली के दिन मां लक्ष्मी को साक्षी मानकर शिवराज सिंह चौहान ये संकल्प लेता है कि, आपकी जिंदगी में खुशियां लाकर रहूंगा।
पहला संकल्प- लाड़ली बहना के बाद हर बहन को लखपति दीदी बनाना है, लखपति का मतलब हर माह 10 हजार रूपए से ज्यादा की आमदनी, सालाना लाख रूपए से ज्यादा की आय। बहनों को गरीब नहीं रहने देंगे लखपति बनाएंगे।
दूसरा संकल्प- किसानों के पसीने की पूरी कीमत देंगे, गेंहू 2700 रूपए क्विंटल खरीदेंगे, धान 3100 रूपए क्विंटल खरीदेंगे और सिंचाई की भी पूरी व्यवस्था करेंगे।
तीसरा संकल्प- प्रत्येक परिवार एक रोजगार। हर घर में एक रोजगार देकर रहेंगे। ताकि कोई घर दुखी ना रहे आजीविका चलती रहे।
चौथा संकल्प- बच्चों के लिए सीएम राइड स्कूल खोलेंगे। हर 25 से 30 गांव के बीच लैब,लाईब्रेरी, स्मार्च क्लास, बस सेवा सब फ्री। स्कूटी और लैपटॉप देगे। उच्च शिक्षा की फीस भी मामा भरवाएगा भाजपा भरवाएगी।