रायपुर। Raipur News : रायपुर शहरवासियों ने दीपोत्सव का महापर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। देर रात तक हुई आतिशबाजी, फटाकों और घर व दुकान से निकले कचरों को समेटने के लिए तड़के से ही नगर निगम का सफ़ाई बेड़ा घरों की दहलीज़ तक पहुँच गया ।नगर निगम के स्वच्छता बेड़े में तीन हज़ार सफ़ाई मित्र है , जो सड़कों , गलियों को साफ़ सुथरा रखने की ज़िम्मेदारी निभाते हैं ।इसके अलावा 248 वाहन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए रोज़ घरों तक पहुँचते हैं। यह पूरी टीम हर मौसम, हर पर्व में पूरी ज़िम्मेदारी के साथ अपने काम में जुटी रहती हैं।
दीवाली के दूसरे दिन भी यह अमला सूर्योदय के पहले ही पूरे शहर के उन इलाक़ों में आमद देने पहुँच गया, जहां देर रात आतिशबाजी, ख़ानपान और घरों से निकाले गये कचरे का जमावड़ा था। शहरवासियों ने भी इन सफ़ाई मित्रों के जज्बे को खूब सराहा।
गृहणी राज लक्ष्मी कहती है – जब हर घर त्यौहार मनाकर आराम करता है , लोगों द्वारा फैलाए कचरों को ये सफ़ाई मित्र सफ़ाई करने में देर रात से जुट जाते हैं। सभी का त्यौहार उत्साह के साथ मानें, इसके लिए शहर को साफ़ और सुंदर रखने के लिए सफ़ाई मित्र जो परिश्रम करते हैं , उसके लिए वे सभी सम्मान के हक़दार है और हर नागरिक को उनको अपना साथ दे कर साफ़ सफ़ाई में सहयोग देना चाहिए ।