रायपुर। Actor Rana Jung Bahadur in Raipur : बॉलीवुड और पंजाबी के लोकप्रिय अभिनेता, फिल्म निर्माता राणा जंग बहादुर मंगलवार की शाम रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे। जहां ग्रैंड न्यूज़ की टीम से उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि रायपुर शहर उन्हें बेहद पसंद है, रायपुर में उनकी बहन – जीजा और उनके बच्चे भी रहते है, वे कई बार रायपुर आ चुके है, उन्हें रायपुर शहर से खास लगाव है।
उन्होंने आगे कहा कि जितना सोचा था जनता ने उसका कई गुना ज्यादा प्यार दिया, जनता की बदौलत ही वे यहां तक पहुंचे है, वे सभी दर्शकों के शुक्रगुजार है। हमारे सवांदाता ने उनसे सवाल किया कि – किस प्रकार की फिल्मे करना पसंद है, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जब वे फिल्म इंडस्ट्री में आए थे तो वे हीरो बनना चाहते थे, लेकिन लोग कहते थे कि वे हीरो नहीं लगते, बतौर साइड एक्टर उन्होंने एक्टिंग की शुरआत की और उसके बाद से उन्होंने कॉमेडी और विलेन समेत हर प्रकार के किरदार निभाए।
उन्होंने अपने अब तक के सफर को लेकर कहा कि उनका सफर बहुत लम्बा रहा, वे इतने सालों से लगातार काम कर रहे है, और भगवान की कृपा से अब तक इडस्ट्री में कायम है। राणा जंग बहादुर ने आगे बताया कि करीब 4 दशक के करियर में उन्होंने 150 से ज्यादा हिंदी फिल्मे और 100 से पंजाबी फिल्मे की है, इसके साथ ही उन्होंने महाभारत जैसे 35 टीवी सीरियल में भी काम किया है।उन्होंने दर्शकों से कहा कि ऐसे ही अपना प्यार बनाये रखें।
बता दें कि राणा जंग बहादुर का जन्म 23 नवंबर 1952 को हुआ था। राणा जंग बहादुर ने अपनी स्कूली शिक्षा चंडीगढ़ के डीएवी मॉडल स्कूल से पूरी की। वह हिंदी और पंजाबी दोनों फिल्म उद्योग में एक हास्य अभिनेता के रूप में प्रसिद्ध हैं। हालाँकि उन्हें अधिकतर संक्षिप्त हास्य भूमिका में ही लिया गया है लेकिन उनकी भूमिकाएँ प्रभावशाली थीं। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1980 में पंजाबी फिल्म चन्न परदेसी से की थी। उन्होंने 1988 में फिल्म वारिस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
जिसके बाद वह कई पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए। उन्होंने जिन फिल्मों में काम किया है उनमें डुप्लीकेट, दूल्हे राजा और धमाल जैसी फिल्मों में उनका अभिनय सबसे ज्यादा चर्चित रहा। उनकी प्रसिद्ध पंजाबी फिल्मों में प्योर पंजाबी, जट्ट एंड जूलियट, प्योर पंजाबी, कप्तान और अंबरसरिया शामिल हैं। उनकी हालिया रिलीज पंजाबी फिल्म ठग लाइफ है और इस फिल्म में उनके अभिनय को समीक्षकों ने खूब सराहा। उन्हें हास्य अभिनेता, सहायक और खलनायक भूमिकाओं में देखा गया है।