रायगढ़। CG Crime News : जिले के थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड मीर खुर्सीद अली के मोटर गैरेज के पीछे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। वर्तमान में सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच संदिग्ध शव की सूचना को गंभीरता से लेते हुए घरघोड़ा पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर शव का निरीक्षण किया गया। शव के सिर और कान के पास गंभीर चोट से मामला हत्या की आशंका हुई। पुलिस की जांच पड़ताल के बीच मृतक की पहचान घरघोड़ा वार्ड नंबर 10 में रहने वाले तिलक पैकरा उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि तिलक पैकरा रंग, पुताई का काम करता था। घरघोड़ा पुलिस द्वारा मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया। जिसमें मृतक की मृत्यु हत्यात्मक होना तथा घटना 12 से 24 घंटे पहले की होने की जानकारी हुई।
मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीकृत कर घरघोड़ा पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस ने बीती रात तिलक पैंकरा के संपर्क में आए लोगों की पतासाजी में एक टीम को लगाया गया। इसी दरम्यान वार्ड क्रमांक 04 में रहने वाले दयाराम खांडे और उसका साथी एक किशोर बालक तिलक पैकरा के साथ 12 नवंबर दीपावली की रात घूमते देखे गए हैं। तत्काल पुलिस ने दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में कड़ी पूछताछ की। दोनों ने घटना को स्वीकार कर दीपावली की रात तिलक के साथ मोटर गैरेज के पीछे शराब पीना और दोबारा शराब लाने के लिए तिलक द्वारा 500 रूपये मांगे तो तिलक रूपये देने पर ईट और चाकू से तिलक की हत्या करना स्वीकार किया।
दयाराम खाण्डे वहीं पास में पड़े ईंट से तिलक पैंकरा के सिर में दो-तीन बार मारा और नाबालिग बालक ने अपने पास रखे चाकू से तिलक पैंकरा के सिर पर मारा जिससे तिलक की मृत्यु हो गई। हत्या के बाद दोनों आरोपी तिलक पैंकरा के पैंट में रखे 2,500 रूपए और एक रियलमी कंपनी के टच स्क्रीन मोबाईल लेकर भाग गए। आरोपियों के मेमोरंडम पर खून लगे ईंट के टुकड़े, मृतक का मोबाईल, नगदी रकम 500 रूपये और एक धारदार एवं नुकीला चाकू जब्त किया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी को मंगलवार को रिमांड पर भेजा गया है।