बिलासपुर। CG News : छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में आबकारी आयुक्त के निर्देश और उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लोरमी-कोटा के तखतपुर तिराहा से लगे करगीकला में अवैध रूप से छुपा के रखे मदिरा तथा ग्राम लमकेना में मदिरा विक्रेता पर कार्रवाई की गई।
लोरमी कोटा तखतपुर मोड़ में ग्राम करगीकला में पैरावट में छुपा के रखा 7 बोरियों में 1230 नग पाव (221लीटर देशी मदिरा) जब्तकर आरोपी के खिलाफ आब. अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। शेखर कुमार पिता रेवा संवरा निवासी लमकेना थाना कोटासे 24 पाव प्लेन मदिरा (4.32 लीटरदेशी मदिरा) जब्तकर धारा 34(1)ख का प्रकरण दर्ज किया।