नामी बिजनेसमैन और गारमेंट समूह रेमंड (Raymond) के मालिक गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने अपनी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) से अलग होने की घोषणा की है. 58 साल के सिंघानिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वह और उनकी पत्नी ने अलग-अलग रास्ते पर चलने का फैसला किया है
read more: National News : इस राज्य में 2 जगह लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंघानिया और मोदी का झगड़ा दीवाली पार्टी को लेकर शुरू हुआ. सिंघानिया ने ठाणे स्थित अपने फार्म हाउस जेके ग्राम में एक पार्टी रखी थी. पत्नी नवाज मोदी को भी पार्टी में इनवाइट किया गया था. बाद में नवाज मोदी ने दावा किया कि जब वह जेके ग्राम पहुंचीं तो उन्हें पार्टी में शामिल होने से रोक दिया गया
8 साल अफेयर के बाद की थी शादी
गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने साल 1999 में नवाज मोदी से शादी की थी. उस वक्त नवाज की उम्र 29 साल थी. शादी से पहले दोनों करीब 8 साल तक रिलेशनशिप में थे. सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज ने खुद भी कानून की पढ़ाई की है और एक जिम भी चलाती हैं. सिंघानिया और नवाज की दो बेटियां- निहारिका और निसा हैं.
सिंघानिया ने खुद क्या बताया?
गौतम सिंघानिया ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं हाल के दिनों में हुए दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम पर विचार कर रहा हूं, हमारे जीवन के इर्द-गिर्द बहुत सी बेबुनियाद अफवाह फैलाई गई हैं. मैं नवाज से अलग हो रहा हूं, लेकिन हम अपने दो अनमोल हीरों- निहारिका और निसा के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करते रहेंगे…’