वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर का नाम वॉइस चैट है।
read more: WhatsApp Upcoming Feature: वॉट्सऐप ला रहा इंस्टाग्राम वाला नया फीचर, मिलेगा यूजरनेम सेलेक्ट करने का ऑप्शन
वॉट्सऐप ग्रुप में मेंबर्स को वॉइस मैसेज सेंड करने की सुविधा पहले से ही मिलती है। हालांकि, वॉइस चैट (WhatsApp Voice Chat) अलग तरीके से काम करता है-
- वॉइस चैट स्टार्ट करने के साथ ही ग्रुप मेंबर्स को जॉइन करने के लिए एक नोटिफिकेशन मिलेगा।
- वॉइस चैट को कितने मेंबर्स ने जॉइन किया है, यह वॉट्सऐप यूजर अपनी स्क्रीन पर देख सकेगा।
- सभी मेंबर्स के लेफ्ट करने पर शुरू की गई वॉइस चैट अपने आप एंड हो जाएगी।
60 मिनट तक किसी भी मेंबर के न जुड़ने पर शुरू की गई वॉइस चैट एंड हो जाएगी।
फीचर को लाए जाने की जानकारी Wabetainfo ने पहले ही दे दी
बता दें, इस फीचर को पहले बीटा टेस्टर्स के लिए शुरू किया गया था। नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए ऐप को अपडेट करना जरूरी होगा।यहां बताना जरूरी है कि वॉट्सऐप का यह फीचर 33 से कम मेंबर्स वाले ग्रुप में नजर नहीं आएगा। लार्जर ग्रुप में इस फीचर को चेक कर सकते हैं।
क्या है वॉट्सऐप का वॉइस चैट फीचर
यह फीचर वॉट्सऐप ग्रुप के लिए लाया गया है। इस फीचर के साथ यूजर को 33 से 128 ग्रुप मेंबर्स के साथ कनेक्ट होने की सुविधा मिलेगी।