बलौदाबाजार : CG Assembly Elections 2023 : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज बलौदाबाजार के स्टेडियम ग्राउंड पहुंचे, राहुल गांधी ने चुनावी आमसभा में आस पास से हजारों की संख्या में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता, किसान व ग्रामीणों को अपने सम्बोधन में बलौदाबाजार, कसडोल और भाटापारा के कांग्रेस प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।
वहीं गांधी ने आमसभा को संबोधित करते हुऐ कहा कि केंद्र की मोदी सरकार केवल अरबपतियों का कर्जा माफ कर रही है, मोदी जी जितना कर्जा अरबपतियों का माफ करेंगे उतना हम किसानों और गरीबों को देंगे। आगामी केंद्र में सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ में 2 से 3 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाएंगे, साथ ही यहां जो भी किसान अनाज उगाते हैं उसे विदेश में बेचने के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाएंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे बारे में गलत सलत बात करते हैं गाली देते हैं, लेकिन मेरा लक्ष्य है जितना पैसा अडानी को मोदी जी देंगे मैं उतना पैसा मैं गरीब को दूंगा, असली राजनीति अरबपतियों को मदद करने से नहीं गरीब, मजदूर की मदद करने से है, जितना गाली देना हैं दे मैं ऐसा ही करूंगा, ओबीसी वर्ग के लोग कितने है आप देश की रीढ़ है, सनातन धर्म क्या है किसी को नहीं पता लेकिन बात करते है, मोदी जी अरबपतियों के 16 कंपनी को फायदा पहुंचाते हैं, एयरपोर्ट दे दिया, सीमेंट प्लांट, कोयला खदान दे दिया जिसमे एक भी ओबीसी, दलित, आदिवासी नहीं है, हमने मनरेगा में ओबीसी, दलित और आदिवासी को फायदा दिया है।
राहुल ने कहा कि, हम जाति जनगणना की बात की तब से नरेंद्र मोदी गाली दे रहे हैं, खुद को पहले ओबीसी बताते हैं जब जाति जनगणना की बात की तो अब वे कह रहे जाति नहीं है गरीब ही जाति है, हजारों करोड़ के हवाई जहाज, कई करोड़ की कार, लाखों के कपड़े पहनते है, हम एक ही कपड़ा पहनते हैं, देश को आईएएस अधिकारी चला रहे हैं जो निर्णय लेते हैं, 90 अफसरों में कितने ओबीसी, दलित आदिवासी कितने हैं बताओ, 3 अफसर ओबीसी हैं उनको काम नहीं दिया जाता, 100 रुपए खर्च करने के निर्णय में ओबीसी अफसर 5 रुपए का निर्णय लेते हैं, निर्णय सिर्फ अडानी के कहने पर होती है, छत्तीसगढ़ में सरकार बनी तो जाति जनगणना करेंगे, देश में सरकार बनी तो जाति जनगणना करेंगे, जिस दिन ओबीसी को अपनी शक्ति का पता चलेगा उस दिन पूरे देश को पता चल जाएगा।
लक्ष्मी योजना के तहत विवाहित महिलाओं को 15 हजार रुपये सालाना
गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही ऋण माफ किया जायेगा। साथ ही 200 यूनिट तक बिजली का बिल आने पर कोई चार्ज नही देना पड़ेगा। 20 क्वांटल धान कांग्रेस की सरकार खरीदेगी। भूमिहीन परिवारों को 10 हजार रुपये भी देगी। साथ ही गृह लक्ष्मी योजना के तहत विवाहित महिलाओं को 15 हजार रुपये सालाना पैसा दिया जायेगा।