अलवर। Dog Attack : राजस्थान में डॉग अटैक के केस लगातार सामने आ रहे हैं. आज अलवर के सदर थाना इलाके के रायपुरा गांव में जर्मन शेफर्ड डॉग (german shepherd dog) ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. डॉग ने बुजुर्ग पर अटैक कर उसके प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर दिया. घटना के दौरान वहां मौजूद परिजनों ने जर्मन शेफर्ड डॉग के चंगुल से बुजुर्ग को छुड़ाया और उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर्स की टीम बुजुर्ग का ऑपरेशन करने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार रायपुर का गांव निवासी रसीद खान 15 दिन पहले जर्मन शेफर्ड डॉग लेकर आया था. डॉग उसके घर पर था. बुधवार को सुबह रसीद के पिता इस्लाम घर के बाहर खड़े थे. उस दौरान जर्मन शेफर्ड डॉग गली में घूम रहे स्ट्रीट डॉग पर भौंक रहा था. जर्मन शेफर्ड डॉग उस पर अटैक करने के लिए झपटा. यह देखकर इस्लाम ने उसे रोकने की कोशिश की।
डॉग के हमले में इस्लाम लहुलूहान हो गया
इस पर जर्मन शेफर्ड ने बुजुर्ग इस्लाम पर अटैक कर उसके प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर दिया. यह देखकर परिजन घबरा गए. उन्होंने आनन-फानन में इस्लाम को जर्मन शेफर्ड के चंगुल से छुड़वाया. डॉग के हमले में इस्लाम लहुलूहान हो गया. बाद में इस्लाम को तुरंत राजीव गांधी अस्पताल ले जाया गया. वहां इस्लाम की स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया. वहां उसका ऑपरेशन किया जा रहा है।
जयपुर में भी डॉग अटैक के गंभीर केस सामने आ चुके हैं
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में डॉग अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन विभिन्न इलाकों में पालतू और स्ट्रीट डॉग के अटैक के मामले सामने आ रहे हैं. इनमें कई मासूम बच्चों को भी डॉगी अपना शिकार बना रहे हैं. बीते दिनों राजधानी जयपुर में भी डॉग अटैक के गंभीर मामले सामने आए थे. उसके बाद स्थानीय लोगों में कुत्ते पालने वाले लोगों के खिलाफ आक्रोश भी जताया था. वहीं स्ट्रीट डॉग को लेकर नगर निगम पर भी कई तरह के आरोप लगे थे.