IND vs NZ Semi Final : विश्व कप में ग्रुप राउंड के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और बुधवार (15 नवंबर) को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है। दोनों टीमें चार साल बाद एक बार फिर से इस राउंड में आमने-सामने होगी। पिछली बार 2019 में कीवी टीम ने करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ दिया था और फाइनल में जगह बनाई थी। टीम इंडिया उस हार का बदला लेने उतरेगी। उसकी नजर 2011 के बाद फाइनल में पहुंचने पर है।
कब खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर यानी आज खेला जाएगा. यह मैच डे-नाइट है. दोपहर डेढ़ बजे टॉस होगा और दो बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी।
कहां खेला जाएगा सेमीफाइनल मुकाबला?
यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
सेमीफाइनल में कब-कब पहुंचा भारत और किससे हुआ सामना
इस विश्व कप से पहले टीम इंडिया 1983, 1987, 1996, 2003, 2011, 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंच चुकी है। 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में छह विकेट से हराया था। फिर फाइनल में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर विश्व कप जीता था। इसके बाद 1987 विश्व कप में भारत का सेमीफाइनल में इंग्लैंड से सामना हुआ था। तब कपिल देव के ही नेतृत्व में टीम इंडिया को 35 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 1996 विश्व कप में सेमीफाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ था।
तब कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे। हालांकि, कोलकाता में हुए इस मैच में दर्शकों ने उत्पात मचाया था, जिसकी वजह से मैच को रद्द कर दिया गया था और श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया गया था। इसके बाद 2003 विश्व कप में सौरव गांगुली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में केन्या को 91 रन से शिकस्त दी थी। हालांकि, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराया था। वहीं, 2011 विश्व कप में सेमीफाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ था। एमएस धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 29 रन से जीत हासिल की थी। फाइनल में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीता।
कब और कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?
वर्ल्ड कप 2023 के बाकी सभी मुकाबलों की तरह भारत-न्यूजीलैंड के इस सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग भाषाओं के चैनल्स पर किया जाएगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी। फ्री डीटीएच कनेक्शन पर यह मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स पर भी टेलीकास्ट किया जाएगा। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट आप एक बजे से ही देख सकते हैं।
ये होंगे मैच में अंपायर
रोड टकर और रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर होंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले अंतिम चार के दूसरे मुकाबले में नितिन मेनन और रिचर्ड कैटलब्रो यह भूमिका निभाएंगे।
मैच पूरा नहीं हुआ तो क्या होगा?
इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में बारिश या किसी दूसरी वजह से खेल रुकता है तो अंपायर दोनों पारियों में कम से कम 20 ओवर का खेल कराकर डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच का नतीजा निकालने की कोशिश करेंगे। अगर यह भी संभव नहीं हो पाता है तो यह मैच रद्द कर दिया जाएगा और भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि ग्रुप स्टेज में भारत ने सभी मैच जीते हैं और अंक तालिका में शीर्ष पर रहा है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पांच जीत के साथ चौथे स्थान पर रही है।
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम बड़े स्कोर वाले मुकाबलों के लिए जाना जाता है। पिच छोटी सीमा रेखा के साथ बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त है, जिससे आसानी से चौके और छक्के लग सकते हैं। हालांकि, गेंदबाजी के नजरिए से पिच स्पिनरों को थोड़ी मदद करने के लिए जानी जाती है। लेकिन छोटी बाउंड्री स्पिन गेंदबाजों के लिए समस्या हो सकती है। हालांकि, दूसरी पारी में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को जमकर मदद मिलती है। इसी वजह से भारत ने श्रीलंका को 55 रन पर समेट दिया था।
इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 261 रन है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 14 मैच जीते गए हैं और लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 मैच जीते गए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में उच्चतम स्कोर 438/4 है, जो दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में मेजबान भारत के खिलाफ बनाया था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंडः डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन।
चौथी बार फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया
भारतीय टीम की नजर विश्व कप में चौथी बार फाइनल में पहुंचने पर है। टीम इंडिया 1983 में चैंपियन बनी थी। 2003 में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई थी। 2011 में श्रीलंका को हराकर विजेता बनी थी।
भारत ने जीते हैं सभी नौ मैच
इस विश्व कप में भारतीय टीम शानदार लय में रही है। भारत ने लीग स्टेज में अपने सभी नौ मुकाबले जीते और अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम सिर्फ दो मुकाबलों में बदलाव के साथ उतरी है। पहले मैच में खेलने वाले अश्विन की जगह दूसरे मैच में शार्दुल को मौका मिला और चौथे मैच में हार्दिक के चोटिल होने के बाद शार्दुल की जगह मोहम्मद शमी और चोटिल हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया।
सेमीफाइनल में भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला, 2019 का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। विश्व कप में ग्रुप राउंड के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और बुधवार (15 नवंबर) को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है। दोनों टीमें चार साल बाद एक बार फिर से इस राउंड में आमने-सामने होगी। पिछली बार 2019 में कीवी टीम ने करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ दिया था और फाइनल में जगह बनाई थी। टीम इंडिया उस हार का बदला लेने उतरेगी। उसकी नजर 2011 के बाद फाइनल में पहुंचने पर है।